नई दिल्ली। आज शाम 7 बजे की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार, भारत का संपूर्ण कोविड-19 टीकाकरण विस्तार 41.76 करोड़ से ज्यादा (41,76,56,752) हो चुका है। कोविड-19 टीकाकरण को सार्वभौमिक बनाने वाला नया चरण 21 जून, 2021 से शुरू हुआ है। शाम 7 बजे की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार, आज टीके की 20.83 लाख से ज्यादा (20,83,892) खुराकें लगाई जा चुकी है। आज 18-44 वर्ष आयु वर्ग में टीके की पहली खुराक के रूप में 10,04,581 और दूसरी खुराक के रूप में 95,964 खुराकें लगाई गई। टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से 37 राज्यों में 18-44 वर्ष आयु वर्ग में कुल 13,04,46,413 लोगों ने अपनी पहली और 53,17,567 लोगों ने अपनी दूसरी खुराक ली हैं। 3 राज्यों मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश ने 18-44 वर्ष आयु वर्ग में कोविड-19 टीके की कुल 1 करोड़ से ज्यादा खुराक लगाई है। आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, केरल, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल 18-44 आयु वर्ग के 10 लाख से ज्यादा लाभार्थियों का पहली खुराक के साथ टीकाकरण कर चुके हैं।