नई दिल्ली। भारत ने गुरुवार को कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के कई प्वाइंट्स पर भारतीय और चीनी सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया ‘अधूरी’ बनी हुई है और वह चीनी पक्ष से स्थिरता बनाए रखने और किसी भी नई घटना से बचने की उम्मीद करता है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ब्रीफिंग में कहा कि डिसएंगेजमेंट की प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने से सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति बहाल होगी और द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति होगी। बागची चीन द्वारा सैन्य तैनाती बढ़ाने और एलएसी पर फ्रिक्शंस प्वाइंट्स पर ताजा इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने की खबरों से जुड़े एक सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा, “मैं पहले जो बता चुका हूं, उसे दोहराना चाहूंगा- कि डिसएंगेजमेंट की प्रक्रिया अधूरी है। दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए हैं कि वे जमीन पर स्थिरता बनाए रखेंगे और किसी भी नई घटना से बचेंगे। इसलिए हमारी अपेक्षा है कि कोई भी पक्ष ऐसा कुछ न करे जो इस समझ के अनुरूप न हो। हाल के हफ्तों में भारत के साथ सीमा गतिरोध के बीच चीन द्वारा तिब्बत और शिनजियांग में नए सैन्य उपकरणों और संरचनाओं के बढ़ाने और एलएसी की ओर मिसाइल की स्थिति और हवाई अड्डों को मजबूत करने की कई रिपोर्टें आई हैं। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने हाल ही में पश्चिमी थिएटर कमांड के लिए एक संयुक्त एयर डिफेंस सिस्टम बनाने के लिए वायु सेना और सेना को एकीकृत किया है।
यही कमांड एलएसी पर संचालन के लिए जिम्मेदार है।इस साल फरवरी में पैंगोंग झील के उत्तर और दक्षिण तट पर दोनों पक्षों द्वारा बलों और बख्तरबंद गाड़ियों की कमी के बाद एलएसी के फॉरवर्ड इलाकों के सैनिकों का डिसएंगेजमेंट रुक गया है। कूटनीतिक और सैन्य बातचीत से अन्य प्वाइंट्स जैसे कि डेप्सांग, गोगरा और हॉट स्प्रिंग्स पर कोई सफलता नहीं मिली है। बागची ने यह भी कहा कि बाकी बचे इलाकों में डिसएंगेजमेंट प्रक्रिया को जल्दी पूरा करने से पूर्वी लद्दाख में बलों की संख्या कम हो सकती है। उन्होंने कहा, “यह सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति की पूर्ण बहाली की उम्मीद करेगा और द्विपक्षीय संबंधों में समग्र प्रगति को सक्षम करेगा।” जहां एक ओर चीन का कहना है कि दोनों देशों को सीमा विवाद को अलग रखना चाहिए और व्यापार और निवेश जैसे क्षेत्रों को आगे बढ़ाना चाहिए, वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने साफ कर दिया है कि अकेले एलएसी पर शांति ही दोनों देशों के बीच संबंधों को सामान्य कर सकते हैं।