भारत की जानी मानी स्टार महिला पहलवान ने बेटे को जन्म दिया है। साल 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने वाली गीता मंगलवार को मां बन गईं। उन्होंने ट्विटर पर तस्वीर ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। तस्वीर में उनका बच्चा और पति पवन कुमार भी नजर आ रहे हैं।
मीडिया के अनुसार गीता ने ट्वीट कर लिखा, ‘हेल्लो ब्वाय, दुनिया में आपका स्वागत है। वह यहां है, बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। अपना प्यार और आशीर्वाद दीजिए। अब इसने हमारी जिंदगी पर्फेक्ट बना दी है। जहां वह अपने बच्चे को जन्म लेता देखने के अहसास को किसी भी तरह से जाहिर नहीं किया जा सकता।
बता दें कि पूर्व पहलवान और कोच महावीर सिंह फोगाट की बड़ी बेटी गीता ने 3 साल पहले 20 नवंबर को पहलवान पवन कुमार से शादी की थी। वहीं हरियाणा की 31 वर्षीया गीता और उनके परिवार के जीवन पर आधारित ‘दंगल’ फिल्म भी बन चुकी है। इस फिल्म में उनके पिता महावीर का किरदार आमिर खान ने निभाया था।

















