बार्सिलोना। उतार चढ़ाव से भरे सर्किट दे बार्सिलोना इंटरनेशनल शतरंज का खिताब भारत के ग्रैंड मास्टर एसपी सेथुरमन ने अपने नाम कर लिया है। 28 देशों के 151 खिलाड़ियों के बीच ऑन द बोर्ड क्लासिकल शतरंज के 9 राउंड खेले गए जिसमें अंतिम राउंड मे अर्मेनिया के अराम हकोबयन को पराजित करते हुए 7.5 अंक बनाकर उन्होंने बेहतर टाईब्रेक के आधार पर पहला स्थान हासिल कर लिया।
भारत के अरविंद चितांबरम से अंतिम राउंड ड्रॉ खेलते हुए रूस के युफ़ा डेनियल भी 7.5 अंक बनाने मे सफल रहे और टाईब्रेक के आधार पर उन्हे उपविजेता के स्थान से संतोष करना पड़ा। सेथुरमन के खेल जीवन में यह जीत बेहद महत्वपूर्ण समय में आई है, क्योंकि वह पिछले कुछ समय से अच्छे परिणाम हासिल नहीं कर पा रहे थे।
इसके बाद पांच खिलाड़ी 7 अंको पर रहे जिसमें भारत के मुरली कार्तिकेयन जिन्होने अंतिम राउंड मे हमवतन आर वैशाली को मात दी बेहतर टाईब्रेक के आधार पर तीसरे स्थान पर रहे । ब्राज़ील के अलेक्ज़ेंडर फेयर चौथे तो भारत के अरविंद चितांबरम पांचवें स्थान पर रहे। अन्य भारतीय खिलाड़ियों मे 6.5 अंक बनाकर अर्जुन कल्याण नौवे और विसाख एनआर दसवें स्थान पर रहे और इस तरह शीर्ष 10 के पांच स्थानों पर भारत का दबदबा रहा।

Previous articleरोहित शर्मा ने छक्का जड़कर कपिल देव को पीछे छोड़ा, अब सिर्फ सहवाग, धोनी और सचिन आगे
Next articleकोरोना के कारण ओलंपिक आयोजन से जुड़ी अनिश्चितता पर नहीं, मेरा ध्यान सिर्फ तैयारी पर था : दहिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here