नई ‎दिल्ली । अमेरिका के साथ हुए 1.1 अरब अमेरिकी डालर के रक्षा समझौते के तहत भारतीय नौसेना को मिलने वाले चार पोसायडन 8आई सामुद्रिक निगरानी एवं पनडुब्बी रोधी युद्धक विमान में से एक विमान बुधवार को प्राप्त हुआ। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि विमान अत्याधुनिक सेंसरों से लैस है और यह विमान गोवा स्थित महत्वपूर्ण नेवल बेस आईएनएस हंस पर सुबह उतरा। भारतीय नौसेना के पास पहले से ही आठ पी-8 आई विमान हैं जिन्हें हिंद महासागर में चीन के पोतों और पनडुब्बी पर निगरानी रखने के लिए तैनात किया गया है। वर्ष 2016 में रक्षा मंत्रालय ने चार और ऐसे विमानों की खरीद का आर्डर दिया था। पिछले साल सरकार ने छह और पी-8 आई विमानों की खेप की खरीद को मंजूरी दी।

Previous article संवेदनशील सैन्य तकनीक चीन को देने के मामले में चीनी-अमेरिकी को जेल
Next article दिल्ली में छठ पूजा को लेकर आप और भाजपा के बीच वाकयुद्ध

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here