मदरलैंड संवाददाता , सहरसा

जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के आरण निवासी निमिन्दर यादव का पुत्र देर रात भारत-चीन सीमा पर पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में भारतीय व चीनी सेना के साथ हूए हिंसक झड़प में सहरसा का बेटा आर्मी जीडी कुंदन कुमार (27) के शहीद होने की खबर मंगलवार की देर रात मिलने पर परिवार व ग्रामीणों में मातम पसरा हुआ है। मालूम हो कि कुंदन वर्ष 2012 में बिहार रेजिमेंट में भर्ती हुआ था। भर्ती के एक वर्ष के बाद उनकी शादी वर्ष 2013 में मधेपुरा जिला के घेलाढ़ थाना अंतर्गत बेबी कुमारी से हुआ। कुंदन के बारे में ग्रामीण बताते है कि समाज में सबसे लोकप्रिय लड़का था। बीए तक कि पढ़ाई करने के बाद वह आर्मी की नौकरी में गया था।

दो छोटे बच्चे के सर से उठा बाप का साया

विगत तीन माह पूर्व 27 फरवरी को अपने छुट्टी पूरी करने के बाद कुंदन ड्यूटी लौटा था। हाल ही में जब वह घर आया था तो अपने 6 वर्ष के बेटे रोशन और 4 वर्ष के राणा का मुंडन संस्कार किया था। लेकिन अब इन नोनिहालों के ऊपर से पिता का साया उठ गया है । हालांकि पत्नी बेबी ने बताया कि हमको इंसाफ चाहिए और इस मौत का बदला लिया जाय। उन्होंने अपने डबडबाई आंखों से आंसू लिए कहा की 9 जून के बाद उनसे बात नही हुई थी और मंगलवार की देर रात फोन आया कि कुंदन शहीद हो गया। शहीद की सूचना मिलते ही गावों में कोहराम मच गया। शहीद के पिता निमिन्दर यादव ने बताया कि मुझे गर्व है कि मेरा बेटा देश लिए दुश्मनों का मुंह तोड़ जबाव देते हुए शहीद हुआ है। लेकिन मेरा जो दो पोता है उनको सरकार देखे हम उनको भी बड़ा होने पर फौज में ही भेजेगें । कुंदन के शहीद होने की सूचना के बाद समाजसेवी प्रवीण आंनद , प्रमुख माखन यादव सहित अन्य जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के आने का तांता लगा है। दूसरी और इस घटना के बाद परिजनों एवं पत्नी का रो रो का बुरा हाल हो गया है। समाचार संकलन तक शहीद का पार्थिव शरीर गाँव नही आया था।

सातवीं शादी की सालगिरह मनाने से पूर्व हो गए शहीद

कुंदन शादी की सातवीं वर्षगांठ मनाने के 24 दिन पहले ही शहीद हो गए। शहीद के दो पुत्र रौशन कुमार(5) व राणा कुमार(4) हैं। घर में उनके पिता निलेन्द्र प्र. यादव, माता सुदामा देवी व बड़े भाई ललन प्र. यादव हैं। परिवार के लोगों ने बताया कि कुंदन का मोबाइल बंद है। शहीद होने की सूचना बॉर्डर पर से ही किसी सैनिक ने मंगलवार की देर रात मोबाइल पर दी। सूचना पर घर मे कोहराम मच गया है। घर पर लोगों का तांता लग गया है।

Previous articleमुखिया के घर ताबड़तोड़ फायरिंग कर पुत्र को निकाल कर पीटा 
Next articleप्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा लद्दाख की गैलवान घाटी मे भारतीय सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here