जगदम्बा सिंह
राष्ट्रीय प्रचार प्रमुख
भारत- तिब्बत सहयोग मंच

माननीय इंद्रेश कुमार जी ने पीएम केयर फंड में 6 लाख 21 हजार रुपए का चेक सौंपा ।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं भारत- तिब्बत सहयोग मंच के मार्गदर्शक माननीय इंद्रेश कुमार जी ने मंच की तरफ से राजधानी दिल्ली के पटेल नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा के प्रबंधक को 6 लाख 21 हजार रुपए का चेक सौंपा। चेक सौंपते समय माननीय इंद्रेश जी के साथ मंच के राष्ट्रीय महासचिव श्री पंकज गोयल, कोषाध्यक्ष श्री रवीन्द्र गुप्ता, दिल्ली प्रदेश महासचिव चौधरी मांगेराम, दिल्ली प्रदेश महिला विभाग की अध्यक्षा श्रीमती रचना कालरा एवं करोलबाग जिलाध्यक्ष श्री रमेश कुमार भी उपस्थित रहे। यह चेक पहले राष्ट्रीय महासचिव श्री पंकज गोयल के नेतृत्व में माननीय इंद्रेश जी को सौंपा गया। उसके बाद माननीय इंद्रेश जी के नेतृत्व में शाखा प्रबंधक श्री चन्दन पाठक को चेक सौंपा गया ।

इस अवसर पर माननीय इंद्रेश जी ने कहा कि भारत- तिब्बत सहयोग मंच ने 5 मई को इक्कीस वर्षों का सफलतापूर्ण एवं शानदार कार्यकाल पूरा किया। मंच के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया कि इस वैश्विक महामारी से लड़ने में वे भी अपनी तरफ से पीएम केयर फंड में योगदान दें। बहुत ही प्रसन्नता की बात है कि कार्यकर्ताओं ने इस कार्य को सेवा के अवसर के रूप में लिया, जिसका परिणाम आज सामने है। कार्यकर्ताओं ने पहले राशि मंच के केन्द्रीय खाते में जमा करवाई। उसके बाद यह राशि पीएम केयर फंड के लिए दी गई है । श्री इंद्रेश कुमार जी ने कहा कि मंच के कार्यकर्ताओं का जो यह प्रयास रहा, वह इंसानियत एवं मानवता की सेवा के लिए अन्य लोगों को भी प्रेरणा देगा। इस वैश्विक महामारी के समय राष्ट्र की रक्षा एवं सेवा में सरकार एवं समाज के साथ मिलकर कार्य करना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है। उन्होने कहा कि इस आपदा में मंच के कार्यकर्ताओं ने भोजन- राशन वितरण, दवाई वितरण, मास्क बनाने एवं उसके वितरण, इस चीनी वायरस से लोगों को जागरूक करने एवं भय के वातावरण से निकालने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया है। इसके अतिरिक्त अन्य तमाम तरह के कार्य कार्यकर्ताओं ने किया है। मंच अपने स्थापना के समय से ही चीन की विस्तारवादी नीतियों, हिमालय की सुरक्षा, तिब्बत की आजादी, कैलाश मानसरोवर की मुक्ति एवं चीनी सामानों के बहिष्कार के लिए जन जागरण का कार्य करता रहा है किन्तु अब उसे स्वदेशी के प्रचार- प्रसार के लिए बहुत कुछ करना है।

इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव श्री पंकज गोयल जी ने कहा कि माननीय इंद्रेश जी के निर्देशानुसार मंच के कार्यकर्ता लोकल सामानों के प्रचार- प्रसार, उत्पादन, वितरण एवं अन्य तरीकों से जो कुछ भी हो सकेगा, उसके लिए पूर्ण प्रयास करेंगे। स्वदेशी के विस्तार का अपने आप में यही अर्थ है कि आर्थिक रूप से चीन की कमर टूट जाएगी। चीन की आर्थिक रूप से कमर तोड़ना भी मंच का एक महत्वपूर्ण मिशन है। मंच के कार्यकर्त्ता इस अभियान में पूर्ण प्रयास से लगेंगे और निश्चित रूप से सफलता भी मिलेगी।

Click & Subscribe

Previous article1.47 करोड़ की लागत से के आर रोड का दोहरीकरण के साथ होगा जीर्णोद्धार, दिया गया कार्यदेश- गरिमा
Next articleबिजली ना आने से आक्रोशित ग्रामीणों ने दिया धरना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here