आज भारत में सभी जगह दिवाली का पर्व मनाया जा रहा है। ऐसे में खबरें हैं कि नेपाल के रास्ते आतंकियों की घुसपैठ की आशंका लगाई गई है और इसे देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो चुकीं हैं। जी दरअसल खबर है कि दोनों देशों के बीच आवाजाही करने वालों पर पुलिस, एसएसबी और सीआईएसएफ पैनी नजर रखे हुए है और सार्वजनिक स्थलों के अलावा होटलों और चोर रास्तों पर भी सुरक्षा एजेंसियों की कड़ी नजर बना ली है।

वहीं हाल ही में बात करते हुए सीओ विपिन चंद्र पंत ने बताया कि, खुफिया एजेंसी की ओर से नेपाल के रास्ते आतंकियों की भारत में घुसपैठ की आशंका को देखते हुए सीमा पर सुरक्षा के विशेष बंदोबस्त किए गए हैं. टनकपुर और बनबसा से लगी सीमा पर हर आने-जाने वालों की तलाशी ली जा रही है। इस बारे में यह जानकारी भी हाथ लगी है कि एसएसबी की डॉग स्क्वायड टीम भी तैनात की गई है और चूका से लेकर बनबसा सीमा तक एसएसबी के जवानों को नियमित गश्त के निर्देश दे चुके हैं। वहीं पुलिस को भी सार्वजनिक स्थलों और होटलों में चेकिंग कर होटलों में ठहरे व्यक्तियों से गहन पूछताछ करने के लिए निर्देश दिए जा चुके हैं। हाल ही में सीओ ने बताया कि, दोनों देशों के बीच चोर रास्तों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। नेपाल की सुरक्षा एजेंसियों से भी संपर्क कर सीमा पर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख सुरक्षा में सहयोग का आग्रह किया गया है।

इसी के साथ खबरें हैं कि इस समय भारत-नेपाल सीमा पर बने झूला पुल पर डॉग स्क्वायड टीम तैनात की जा चुकी है और सुरक्षा की दृष्टि से सादी वर्दी में दो जवानों को लगवाया गया है। इसी के साथ महाकाली नदी के किनारे भी चौकसी तेज की जा चुकी है। दरअसल कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद आतंकवादी नेपाल के रास्ते भारतीय सीमा की फिराक में हैं इसी वजह से खुफिया विभाग से सूचना मिलने के बाद एसएसबी ने सीमा पुलों पर चौकसी बढ़ा दी है।

Previous article27 अक्टूबर 2019
Next articleप्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति कोविंद ने दी देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here