नई दिल्ली। अफगानिस्तान में दिनोंदिन बढ़ती हिंसा के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसके मुताबिक तालिबान ने कुंदुज एयरबेस पर मौजूद एक एमआई-35 हेलीकॉप्टर को अपने कब्जे में ले लिया है। माना जा रहा है कि यह चॉपर अफगानिस्तान को भारत ने कुछ साल पहले तोहफे में दिया था। भारत ने अफगानिस्तान सेना की क्षमता बढ़ाने के लिए कुछ साल पहले चार हेलीकॉप्टर दिए थे। तालिबान ने बुधवार को कुंदुज हवाईअड्डे पर भी कब्जा कर लिया है। यह पहली बार है जब तालिबान ने अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना की वापसी के बाद अफगानिस्तान में शुरू किए गए हमले के बाद सेना के अड्डे को अपने कब्जे में ले लिया है। सोशल मीडिया पर साझा किए गए फुटेज में कुंदुज में सुरक्षा बल के कई जवानों को तालिबान के सामने आत्मसमर्पण करते हुए दिखाया गया है। टोलो न्यूज ने बताया कि तालिबान ने कुंदुज में एक सैन्य हेलीकॉप्टर को भी कब्जे में ले लिया है, लेकिन यह हेलीकॉप्टर सेवा में नहीं है। ऐसा माना जा रहा है कि यह 2019 में भारत की ओर से तोहफे में दिया गया एमआई-35 अटैक हेलीकॉप्टर है। सोशल मीडिया पर मौजूद तस्वीरों के मुताबिक हेलीकाप्टर के रोटर ब्लेड को हटा दिया गया है। कुंदुज की ताजा घटनाओं का जिक्र करते हुए सांसद शाह खान शेरजाद ने बताया कि हवाईअड्डा और सेना की वाहिनी ने तालिबान के सामने अपने हथियार डाल दिए है। भारतीय सुरक्षाबलों ने इस मामले पर यह कहते हुए टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है कि यह अफगानिस्तान का अंदरूनी मामला है। हालांकि, इस चॉपर पर सीरियल नंबर 123 है, जो कि भारत की ओर से तोहफे में दिए हेलीकॉप्टर से मेल खाता है।

Previous articleडेढ़ साल बाद दोबारा खुलेंगे 700 कोचिंग सेंटर
Next articleराहुल के बाद सुरजेवाला समेत 5 वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के ट्विटर अकाउंट भी हुए ‘लॉक’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here