सिडनी । भारत ने दूसरे टी20 क्रिकेट मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इसी के साथ ही भारतीय टीम ने एकदिवसीय सीरीज में मिली हार का हिसाब बराबर कर लिया। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान मैथ्यू वेड के अर्धशतक 54 रनों और स्टीव स्मिथ की 46 रन की पारी की सहायता से पांच विकेट पर 194 रन बनाये। इस प्रकार भारतीय टीम को जीत के लिए 195 रनों का लक्ष्य मिला। भारतीय टीम ने यह लक्ष्य 19.4 ओवरों में ही चार विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाकर हासिल कर लिया। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 52 जबकि कप्तान विराट कोहली ने 40 रन बनाये पर अंत में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने तेजी से खेलते हुए 22 गेंदों में ही 42 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। श्रेयस अय्यर ने 5 गेंदों में 12 रन बनाकर उनका अच्छा साथ दिया। पांड्या ने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाये जबकि अय्यर ने एक चौका और एक छक्का लगाया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जंपा, स्वेपसन, सैम और टाई ने एक-एक विकेट लिए। पांड्या को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।
इससे पहले मेजबान टीम ने दूसरे टी20 क्रिकेट मुकाबले में भारतीय टीम को जीत के लिए 195 रनों का लक्ष्य दिया। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से वेड और स्मिथ ने पारी शुरु की।
भारत की ओर से युवा गेंदबाज टी नटराजन ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 20 रन देकर दो विकेट लिए। भारतीय गेंदबाजों ने मध्य के ओवरों में कसी गेंदबाजी कर मेजबान बल्लेबाजों पर अंकुश लगा दिया पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने अंतिम पांच ओवर में तेजी से 62 रन बना दिये।
वेड ने आस्ट्रेलियाई पारी की तेज शुरूआत की। 10 बाउंड्री लगायी और एक छक्का जड़ा। वेड ने पहले ओवर में दीपक चाहर पर तीन चौके लगाकर 13 रन बटोरे। दूसरे ओवर में ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर उन्होंने डीप स्क्वायर लेग पर एक छक्का जमाया। वेड ने शारदुल ठाकुर की पहली ही गेंद पर चार रन बना लिए। सुंदर ने चौथे ओवर में 15 रन दिये और फिर वेड ने ठाकुर पर 12 रन जोड़े जिससे मेजबानों ने सिडनी क्रिकेट मैदान पर छठे ओवर में 50 रन पूरे कर दिये। नटराजन को गेंदबाजी आक्रमण पर लगाया गया जिससे आस्ट्रेलिया ने डार्सी शार्ट के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया।
वेड की आक्रामक बल्लेबाजी जारी रही और उन्होंने चहल की गेंद पर चौका लगाकर महज 25 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। विराट ने कवर पर वेड का आसान कैच छोड़ दिया पर वेड रन दौड़ पड़े वहीं स्मिथ ने ऐसा नहीं किया। जिससे कोहली ने विकेटकीपर लोकेश राहुल की ओर गेंद फेंकी और वेड रन आउट हुए। स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल ने चौके और छक्के जमाते हुए पारी को आगे बढ़ाया। मैक्सवेल ने चहल पर दो छक्के जमाये लेकिन शारदुल ठाकुर का शिकार हो गये। इसके बाद मोइजेस हेनरिक्स क्रीज पर थे, उन्होंने और स्मिथ ने आउट होने से पहले यही लय बनाये रखी।

Previous article ‎फिल्म ‘मेडे’ के कास्ट में बिग बी, अजय और रकुल के साथ नजर आएंगी अंगिरा
Next article चहल की गेंदबाजी से नाराज हुए विराट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here