लॉकडाउन जैसे प्रभावी कदम के बाद भी कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं।भारत ने पिछले 24 घंटों में कोरोना के संक्रमण के मामले में चीन को पछाड़ दिया है। भारत में अब तक कोरोना के 85 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कुल 2700 से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के मरीजों की तादाद तेजी से बढ़ी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 3970 मामले सामने आए हैं। इस दौरान कुल 103 लोगों की मौत हो चुकी है।

इस मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में शनिवार(16 मई) सुबह 8 बजे तक कुल 85,940 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से 53,035 मरीजों का फिलहाल अस्पतालों में इलाज चल रहा है, वहीं 30,153 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं देश में 2752 मरीजों की कोरोना से अब तक मौत हो चुकी है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के अब तक कुल 29,100 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में कोरोना से अब तक 6524 मरीज ठीक हो चुके हैं, वहीं 1068 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है। महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु में कोरोना का सबसे ज्यादा कहर है। यहां अब तक कुल 10,108 मामले सामने आ चुके हैं। 2599 मरीज ठीक हो चुके हैं, वहीं राज्य में 71 मरीजों की मौत हो चुकी है।

Previous articleभोपाल में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा, आंकड़ा 951 के पार
Next articleजगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में किया करोड़ों का दान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here