टीम इंडिया, न्यूजीलैंड में टी 20 श्रृंखला अपने नाम करने के बाद अब बाकि के दो मुकाबलों में ऐसे खिलाड़ियों को मौका दे सकता है जो अब तक बेंच पर रहे हैं। टीम के कप्तान विराट कोहली ने तीसरे टी 20 के बाद ही इस बात की तरफ इशारा कर दिया था। इस वर्ष अक्टूबर में होने वाले टी 20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम हर संभावित संयोजन आजमाना चाहती है।

भारतीय टीम यदि चौथे वनडे में बदलाव करती है तो टीम के साथ काफी समय से जुड़े संजू सैमसन व ऋषभ पंत को मौका दिया जा सकता है। पंत को अंतिम एकादश में जगह मिलने की आसार अधिक है औऱ अगर उन्हें मौका दिया जाता है तो होने की सम्भावना है पूरी श्रृंखला में शानदार विकेटकींपिग करने वाले लोकेश राहुल सिर्फ बतौर बल्लेबाज टीम में शामिल रहें। वहीं बैटिंग में टॉप ऑर्डर में बदलाव के संभावना कम ही हैं व शीर्ष तीन में रोहित शर्मा, राहुल व कोहली की टीम में जगह फिक्स है।

टीम में जगह पक्की कर चुके श्रेयस अय्यर को आराम देकर मनीष पांडे और शिवम दुबे को और ज्यादा मौके दिए जाने की आवश्यकता है। विराट कोहली ने तीसरे टी20 के बाद यह स्पष्ट कर दिया था कि आगामी दो टी20 मुकाबलों में अपनी बेंच स्ट्रैंथ को आजमाना चाहते हैं। गेंदबाजी विभाग में कप्तान कोहली, नवदीप सैनी व वॉशिंगटन सुंदर जैसे युवा खिलाड़ियों को कीवी जमीन पर खेलने का मौका देना चाहते हैं।

Previous articleसंघ प्रमुख मोहन भागवत ने लोगों से की अपील कहा, विविधता में ही एकता छिपी है..
Next articleआतंकवाद और कट्टरवाद से जूझ रही दुनिया में एक उम्मीद और जज्बे की मिसाल है मलाला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here