नई दिल्ली । भारत और बांग्लादेश के बीच वर्चुअल समिट में कोविड वैक्सीन का मुद्दा काफी अहम होगा। बांग्लादेश चाहता है कि वैक्सीन आने की स्थिति में भारत उसे पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराए। भारत इस संबंध में बांग्लादेश को भरोसा भी दे चुका है। गौरतलब है कि 17 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के बीच वर्चुअल वार्ता की तिथि प्रस्तावित है। दोनों नेता कोविड की स्थिति, सीमा सुरक्षा, आतंकवाद, व्यापार और निवेश से जुड़े मुद्दों पर अपने विचार साझा करेंगे। दोनों नेता द्विपक्षीय रिश्तों की समीक्षा भी करेंगे। इस दौरान दोनों देशों के बीच कुछ अहम समझौतों पर हस्ताक्षर भी किये जाने की संभावना है।
सूत्रों ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से बांग्लादेश को कोरोना से लड़ाई में पूरी मदद का आश्वासन दिया जाएगा। देशों की एजेंसियों के बीच पहले ही इस बात का समझौता हो चुका है कि भारत पहले चरण में कोरोना वैक्सीन का तीन करोड़ डोज बांग्लादेश को उपलब्ध कराएगा। पोस्ट कोविड दुनिया को लेकर भी दोनों देश आपस मे विचार विमर्श करेंगे। सप्लाई चेन का मुद्दा भी वार्ता में अहम होगा। रोहिंग्या शरणार्थियों को लेकर भी भारत और बांग्लादेश आपस मे विचार साझा करेंगे। बांग्लादेश समयबद्ध तरीके से रोहिंग्या शरणार्थियों की वापसी के मुद्दे पर भारत से बात कर रहा है।

Previous article सुप्रीम कोर्ट से बोली केंद्र सरकार- सजायाफ्ता नेताओं को आजीवन चुनाव लड़ने से नहीं रोका जा सकता
Next article भाजपा राज्यों के शीर्ष नेताओं को राष्ट्रीय राजनीति में लाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here