लंदन। प्रसिद्ध मेडिकल जर्नल नेचर ने अपने संपादकीय में आरोप लगाया है कि भारत-ब्राजील ने वैज्ञानिकों की सलाह को नजरअंदाज किया, इसलिए वे अब परिणाम भुगत रहे हैं। इस लेख में दोनों ही देशों में कोरोन संकट को राजनीतिक विफलताओं का परिणाम बताया गया है। नेचर ने लिखा कि भारत और ब्राजील में नेता या तो विफल रहे हैं, या फिर उन्होंने रिसर्चर्स की सलाह पर काम करने में ढिलाई बरती है। इससे लाखों लोगों के जीवन को सीधा-सीधा नुकसान पहुंचा है। मैगजीन ने ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो पर भी निशाना साधा। लिखा कि बोलसोनारो ने कोरोना वायरस को लगातार छोटा बुखार बताया। उन्होंने तो मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग जैसी वैज्ञानिकों की सलाह को मानने से भी इनकार कर दिया। इस मैगजीन ने भारत के बारे में भी तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि भारत के नेताओं ने आवश्यकतानुसार निर्णायक रूप से कार्य नहीं किया है। दाहरण के रूप में उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण के बावजूद लोगों के इकट्ठा होने की अनुमति दी। कुछ मामलों में तो नेताओं ने इसे प्रोत्साहित भी किया। जाहिर सी बात है कि मैगजीन ने भारत में चुनावी जनसभाओं को कोरोना के लिए जिम्मेदार बताया। नेचर ने उदाहरण देते हुए बताया कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी कोविड के खतरों से निपटने में ढिलाई बरती थी। उन्होंने भी चुनावी जनसभाओं को कर लोगों की खूब भीड़ बटोरी। इन रैलियों में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। इसका परिणाम पूरी दुनिया ने देखा। कई महीनों तक अमेरिका कोरोना वायरस के कहर से जूझता रहा। अमेरिका में इस बीमारी से 570,000 से अधिक मौतें दर्ज की हैं, जो आज भी पूरी दुनिया में सबसे अधिक है। इस साइंस जर्नल ने अपने वर्ल्ड व्यू के एक लेख का हवाला देते हुए कहा कि भारत में पिछले साल सितंबर में दैनिक कोरोना मामलों की संख्या 96000 तक पहुंच गई थी। इस साल मार्च की शुरुआत में जब यह संख्या घटकर 12000 प्रतिदिन तक पहुंच गई तो भारत के नेता आत्मसंतुष्ट हो गए। इस दौरान कारोबार फिर से खुल गए। बड़ी संख्या में रैलिया हुईं, जिनमें विवादास्पद नए कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी शामिल हैं। मार्च और अप्रैल में चुनावी रैलियां हुईं और धार्मिक आयोजन भी जारी रहे।
मैगजीन ने लिखा कि भारत में कई समस्याएं भी हैं। यहां वैज्ञानिकों को कोरोना वायरस की रिसर्च के लिए डेटा तक पहुंचना भी आसान नहीं है। यही कारण है कि वे सरकार को साक्ष्य आधारित सलाह देने और सटीक भविष्यवाणियां नहीं कर पाते हैं। ऐसे डेटा के न होने के बावजूद वैज्ञानिकों ने पिछले साल सितंबर में सरकार को कोरोना प्रतिबंधों में ढील देने को लेकर चेतावनी दी थी। उन्होंने यह भी कहा था कि महीने के अंत में कोरोना की दूसरी लहर से एक दिन में एक लाख से भी ज्यादा मामले सामने आ सकते हैं। हालांकि, वास्तविकता इससे चार गुनी ज्यादा है। मालूम हो ‎कि भारत और ब्राजील में कोरोना वायरस का नया और घातक स्ट्रेन जमकर कहर बरपा रहा है। पिछले हफ्ते भारत में जहां कोरोना से मरने वालों की तादाद 2 लाख से ज्यादा हो गई वहीं, ब्राजील में यह आंकड़ा 4 लाख से भी ऊपर पहुंच गया है।

Previous articleशुक्र ग्रह पर होता है सबसे लंबा दिन रेडियो तरंगों से खोले वैज्ञानिकों ने कई राज
Next articleकोरोना से ठीक होने पर म्यूकोरमाइसिस का खतरा, फंगल इंफेक्शन से जा सकती है आंखों की रोशनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here