नई दिल्ली । उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव की 100वीं जयंती पर सोमवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी और उन्हें भारत में आर्थिक सुधारों का निर्विवाद पथ प्रदर्शक बताया। नायडू ने कहा कि लोग राष्ट्र के विकास के प्रति राव की दृढ प्रतिबद्धता को हमेशा याद रखेंगे। राव जून 1991 और मई 1996 के बीच भारत के प्रधानमंत्री रहे थे।


उपराष्ट्रपति सचिवालय ने नायडू के हवाले से ट्वीट किया एक कुशल प्रशासक, राजनेता, दूरदर्शी और भारत में आर्थिक सुधारों के निर्विवाद पथ प्रदर्शक पीवी नरसिम्हा राव को उनकी सौवीं जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। उपराष्ट्रपति ने कहा कि राव सही अर्थों में बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे। वह बहुभाषाविद और एक प्रतिष्ठित विद्वान थे, जिन्होंने शिक्षा के माध्यम के रूप में मातृभाषा को प्रोत्साहित करने में गहरी रुचि दिखाई। राव का जन्म आज ही के दिन 1921 में करीमनगर में हुआ था, जो अब तेलंगाना में है।

Previous articleदेश के विकास में नरसिम्हा राव के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता : मोदी
Next articleदेशभर में कोविड-19 की 32.36 करोड़ खुराकें लगाई गईं, 24 घंटों में 46,148 नये केस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here