भारत में उम्मीद से भी तेजी से कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। देश भर में कोरोना के मामले बढ़कर 33 हज़ार के पार चले गए हैं, वहीं मौत का आंकड़ा भी करीब 1000 के पास पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार(30 अप्रैल) सुबह 8 बजे तक देश में पिछले 24 घंटों में 1718 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश में मरने वालों की संख्या 67 रही है।

इस मामले को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कुल कोरोना वायरस के 33050 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 23651 मरीजों का फिलहाल अस्पतालों में इलाज चल रहा है, वहीं 8325 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से अब तक 1074 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

बता दें कि देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां कोरोना वायरस के अब तक 9915 मामले सामने आ चुके हैं। यहां 1593 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं 432 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस से दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है गुजरात। यहां अब तक कुल 4082 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 527 मरीज ठीक हो चुके है और 197 लोगों की मौत हो चुकी है. बता दे कि तीसरे नंबर पर दिल्ली में कोरोना वायरस के अब तक 3439 केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 1092 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोरोना वायरस के कारण अब तक 56 लोग जान गंवा चुके हैं। इसके बाद मध्य प्रदेश में अब तक 2561 मामले सामने आए है, यहां 461 मरीज ठीक हो चुके है। राज्य में कोरोना वायरस के कारण 129 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। राजस्थान में 2438 मामले आ चुके हैं, जिसमें से 768 लोग ठीक हो चुके हैं। यहां कुल 51 लोगों की मौत कोरोना से हुई है।

Previous articleपुलिस विभाग अपने मजेदार, सकारात्मक और इनोवेटिव ट्वीट्स के जरिए देशभर में जीत रहे लोगों का दिल, जानिए पूरी खबर
Next articleलॉकडाउन से देश के कई जिलों को ढील देने के लिए जल्द ही एक और गाइडलाइन होगी जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here