नई दिल्ली। आज शाम 7 बजे तक की अंतरिम रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में समग्र कोविड टीकाकरण कवरेज करीब 40 करोड़ (39,93,62,514) तक पहुंच गया। कोविड-19 के सार्वभौमिकरण का नया चरण 21 जून से शुरू हुआ। शाम सात बजे तक की अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार आज कोविड टीके की 38.79 लाख से अधिक (38,79,917) खुराक दी जा चुकी हैं। आज 18-44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों को टीके की 16,35,591 पहली खुराक और 2,11,553 दूसरी खुराक दी गई। टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण के शुरू होने के बाद से 37 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों में 18-44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों द्वारा पहली खुराक लेने वालों की संचयी संख्या 12,16,46,175 है और दूसरी खुराक लेने वालों की कुल संख्या 45,98,664 है। 8 राज्यों- उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, बिहार, गुजरात, कर्नाटक और महाराष्ट्र- द्वारा 18-44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों को 50 लाख से अधिक पहली खुराक दी जा चुकी है। इसके अलावा, आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, केरल, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल ने 18-44 वर्ष के आयु वर्ग के लाभार्थियों को 10 लाख से अधिक कोविड टीके की पहली खुराक लगाई है।