नई दिल्ली। आज सुबह 7 बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में 54,71,282 लोगों का टीकाकरण करने से भारत में कोविड-19 टीकाकरण का कुल कवरेज 57.22 करोड़ (57,22,81,488) के पार पहुंच गया है। टीकाकरण का यह लक्ष्य 63,56,785 सत्रों के जरिये प्राप्त किया है। केन्द्र सरकार देश भर में कोविड-19 टीकाकरण की गति में तेजी लाने तथा इसके दायरे को विस्तारित करने के लिए प्रतिबद्ध है।पिछले 24 घंटों में 36,555 कोरोना संक्रमित रोगियों के ठीक होने से कुल ठीक होने वाले रोगियों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की संख्या बढ़कर 3,15,61,635 हो गई है। रिकवरी दर (97.54%) पर पहुंची गई है जो मार्च, 2020 के बाद से अपने उच्च्तम स्तर पर है। पिछले 54 दिनों से लगातार 50,000 से कम नए दैनिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं। यह केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के निरंतर और सहयोगात्मक प्रयासों का परिणाम है। भारत में पिछले 24 घंटों में 36,571 दैनिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों के तेजी से ठीक होने और नए मामलों में कमी सक्रिय मामलों को 3,63,605 तक कम कर दिया है जो कि 150 दिनों में सबसे कम है। सक्रिय मामले वर्तमान में देश के कुल पॉजिटिविटी मामलों का केवल 1.12% हैं जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। देश भर में टेस्टिंग क्षमता में उल्लेखनीय रूप से बढ़ोतरी के साथ, देश में पिछले 24 घंटों में 18,86,271 टेस्ट किए गए। कुल मिला कर भारत ने अब तक 50.26 करोड़ से अधिक (50,26,99,702) जांच की जा चुकी हैं। एक तरफ देशभर में जांच क्षमता बढ़ाई गई, तो दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर इस समय 1.93 प्रतिशत है, जो पिछले 56 दिनों में तीन प्रतिशत से नीचे कायम है। दैनिक पॉजिटिविटी दर भी 1.94 प्रतिशत रही, जो पिछले 25 दिनों से तीन प्रतिशत से नीचे और 74 दिनों से लगातार पांच प्रतिशत से कम पर बनी हुई है।

Previous articleनेहरू युवा केन्द्र संगठन हिमाचल प्रदेश द्वारा शिमला में “फिट इंडिया फ़्रीडम रन” का आयोजन
Next articleभारत ने कृषि उत्पादों के निर्यात में 44.3 प्रतिशत से अधिक का रिकॉर्ड रखा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here