नई दिल्ली। एक ऐतिहासिक उपलब्धि के तहत भारत के संचयी कोविड टीकाकरण कवरेज ने आज शाम 7 बजे की अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार 56.57 करोड़ (56,57,32,128) के आंकड़े को पार कर लिया है। कोविड-19 टीकाकरण के सार्वभौमिकरण का नया चरण 21 जून से शुरू हुआ है। शाम 7 बजे की अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार, आज लगभग 48 लाख (48,81,588) टीकों की खुराक दी गई है। आज 18-44 वर्ष के आयु वर्ग के 25,93,571 लाभार्थियों को कोविड टीके की अपनी पहली खुराक और इसी आयु वर्ग के 5,77,183 लाभार्थियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई। टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से 37 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में कुल मिलाकर 20,80,43,061 व्यक्तियों को पहली खुराक और 1,72,81,211 लोगों ने अपनी दूसरी खुराक ली है। टीकाकरण अभियान के 215वें दिन (18 अगस्त, 2021) कुल 48,81,588 लाभार्थियों को टीके की खुराक दी गई। शाम 7 बजे तक 35,85,420 लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक और 12,96,168 लाभार्थियों को टीके की दूसरी खुराक लगाई गई। देश में सबसे ज्यादा जोखिम वाले जनसंख्या समूहों को कोविड-19 से सुरक्षा देने के लिए एक उपकरण के तौर पर टीकाकरण अभियान की नियमित आधार पर समीक्षा होती है और उच्चतम स्तर पर निगरानी की जाती है।

Previous articleकाबलु स्टील प्लांट में फंसे यूपी के मंयक के लौटने का परिवार को इंतजार, सरकार से लगा रहे गुहार
Next articleगरीब और संपन्न लोग एक ही स्थान पर उपचार कराएं : मंत्री मनसुख मंडाविया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here