नई दिल्ली। आर्थिक और सैन्य शक्ति के लिहाज से भारत भले ही एक प्रमुख शक्ति हो, लेकिन प्रति 10 लाख आबादी पर कोरोना से मौत के मामले बांग्लादेश और पाकिस्तान में इसके मुकाबले काफी कम दर्ज किए गए हैं। भारत में 10 लाख लोगों पर कोरोना से मरने वालों की संख्या 288 है, जो पाकिस्तान के मुकाबले साढ़े 65 फीसदी अधिक है। बांग्लादेश में यह संख्या 89 और पाकिस्तान में 99 दर्ज की गई। हालांकि प्रति 10 लाख लोगों पर कोरोना से 309 लोगों की मौत के साथ नेपाल उन दक्षिण एशियाई देशों में सबसे आगे है, जिनकी आबादी 10 लाख से अधिक है। भारत में अब तक महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 4.01 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है।
संयुक्त राष्ट्र के अनुमान के मुताबिक, 50 लाख से अधिक आबादी वाले 121 देशों में से 54 देशों में प्रति 10 लाख आबादी पर कोरोना से मौत के मामले भारत के मुकाबले काफी अधिक हैं। कोरोना से सर्वाधिक मौत का आंकड़ा रखने वाले शीर्ष 10 देशों की फेहरिस्त में भारत कोरोना मृत्यु दर के लिहाज से सबसे बेहतर स्थिति में है। इस फेहरिस्त में अमेरिका पहले नंबर पर है, जहां अब तक 6.21 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। 5.2 लाख मौतों के साथ ब्राजील दूसरे और 4.01 लाख मृतकों के साथ भारत तीसरे नंबर पर आता है। लेकिन इस फेहरिस्त के देशों में सबसे कम कोरोना मृत्यु दर भारत में पाई गई, जो 1.3 फीसदी है। वहीं भूटान में केवल एक मौत हुई है।