नई दिल्ली। अपनी नई जेनरेशन वाली बीएमडब्ल्यू एस 1000 आर बाइक को बीएमडब्ल्यू मोटोराड कंपनी भारत में लॉन्च करने जा रही है। यह बाइक एस 1000 आर आर का नेकेड स्पोर्ट वर्जन है। एस 1000 आर में आरआर जैसा ही इंजन, फ्रेम और स्विग्राम मिलेगा। इसकी पुष्टी कंपनी ने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर की है। बाइक के डिजाइन को अपडेट किया गया है। इसमें नया बॉडी पैनल्स और फ्रंट में नया लेड हेडलाइट के साथ डीआरएल रनिंग मिलेगा। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि 3,000 आरपीएम पर कम से कम 80 एनएम का पीक टॉर्क मिलेगा। वहीं, 5,500 और 12,000 आरपीएम पर इसका इंजन 90 फीसदी तक का टॉर्क जेनरेट करेगा। इसका इंजन अब 5 किलोग्राम हल्का हो गया है। इसमें 250 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलेगी। वहीं, यह बाइक महज 3.2 सेकंड 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। नई जेनरेशन वाली एस 1000 आर में पावर के लिए 999 सीसी का इन 4-सिलिंडर इंजन मिलेगा, जो 11,000 आरपीएम पर 162 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 9,250 आरपीएम पर 114 एनए का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा।

Previous articleचैपल को लेकर रैना की राय है अलग कोच गलत नहीं थे पर उन्हें सीनियर खिलाड़ियों का सम्मान करना चाहिये था
Next articleआ रही नई होंडा सीविक हैचबैक, सामने आया फर्स्ट लुक -अमेरिकन मार्केट में इस कार से सबसे पहले उठेगा पर्दा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here