नई दिल्ली । शाओमी की ओर से पिछले सप्ताह रेडमी नोट 9 सीरीज चीन में लॉन्च की गई है। इसमें शामिल डिवाइसेज को दमदार अपग्रेड्स दिए गए हैं। कंपनी ने इन फोन्स के इंडिया लॉन्च पर फिलहाल कुछ नहीं कहा है, लेकिन लेटेस्ट लीक्स में सामने आया है कि इनमें से एक डिवाइस जल्द भारत आ सकती है। रेडमी नोट9 4जी को कंपनी रेडमी 9 पावर के नाम से दिसंबर में भारत में लांच कर सकती है। पापुलर टिप्सटर मुकुल शर्मा की ओर से एक स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है, जिसमें गूगल सपॉर्टेड डिवाइसेज की लिस्ट दिख रही है। इस लिस्ट में रेडमी 9 पावर जिस कोडनेम के साथ दिख रहा है, वही कोडनेम रेडमी नोट 9 4जी का भी है। कंपनी रेडमी नोट 9 4जी को अफोर्डेबल कीमत पर पिछले सप्ताह लेकर आई है और भारत में भी इसे बजट सेगमेंट में लॉन्च किया जा सकता है।
भारत में कंपनी रेडमी नोट 9 4जी को ही रेडमी 9 पावर नाम से लेकर आएगी, ऐसे में सारे स्पेसिफिकेशंस पहले ही सामने आ चुके हैं। नए रेडमी 9 पावर का सबसे बड़ा हाइलाइट इसकी 6000 एमएएच बैटरी होगी। दमदार बैटरी के साथ आने वाले इस डिवाइस को बजट सेगमेंट में रेडमी 9 प्राइम का अच्छा ऑप्शन माना जा रहा है। साथ ही इसे 18 वाट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा। फोन में 6.5 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले 108ओपी रेजोल्यूशन के साथ दिया गया है। वॉटरड्रॉप नॉच वाली स्क्रीन में ऊपर 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें एंड्रॉयड 10 बेस्ड एमआईयूआई 12 दिया गया है। रियर पैनल पर 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। डिवाइस साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है।

Previous article जांच की कीमत तय
Next articleबिजली के आधे बिल से अब तक प्रदेश के 38.42 लाख उपभोक्ताओं की जेब में आए 1336 करोड़ रुपए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here