नई दिल्ली । कोरियाई कंपनी सैमसंग अपना नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एम02 भारत में लॉन्च करेगी। यह स्मार्टफोन अब सैमसंग की ऑफिशल वेबसाइट पर सपॉर्ट पेज लाइव हो गया है। इससे फोन के जल्द लॉन्च होने के संकेत मिलते हैं। इस स्मार्टफोन को सैमसंग इंडिया के सपॉर्ट पेज पर मॉडल नंबर एसएम-एम025एफ के साथ लिस्ट कर दिया गया है। इसी मॉडल नंबर के साथ डिवाइस को गीकबेंच और नेमको एड सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर भी लिस्ट किया गया था। इन सभी लिस्टिंग में कुछ कॉमन टॉपिक्स- सॉफ्टवेयर अपडेट कैसे चेक करें, गैलेक्सी फोन्स में मेमरी स्पेस व रिस्पॉन्स टाइम कैसे बढ़ाएं जैसी चीजें शामिल हैं।
इंडिया सपॉर्ट पेज की लिस्टिंग से यह स्पष्ट होता है कि कंपनी आने वाले दिसंबर में इस फोन को लॉन्च करने की योजना बना रही है। गीकबेंच डेटाबेस से फोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकारी मिली है। गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक, गैलेक्सी एम02 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 3 जीबी रैम है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन में ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम हो सकता है। सैमसंग गैलेक्सी एम02 ने सिंगल-कोर में 128 जबकि मल्टी-कोर में 486 स्कोर किया। गौर करने वाली बात है कि इस बेंचमार्किंग के लिए गीकबेंच वी5 का इस्तेमाल किया गया। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सैमसंग गैलेक्सी ए02 को रीब्रैंड कर अलग-अलग मार्केट्स में गैलेक्सी एम02 नाम से लॉन्च किया जाएगा। गैलेक्सी एम02 में 5000 एमएएच बैटरी होगी।

Previous article राजस्थान सरकार देगी सी वर्ग के खिलाड़ियों को नौकरी
Next article जियो जल्दी लांच करेगी एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन्स -8000 रुपए से कम का हो सकता है यह फोन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here