नई दिल्ली। कोरोना वायरस का संक्रमण दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। इस महामारी से निजात पाने के लिए दुनिया भर के वैज्ञानिक वैक्सीन तैयार करने में जुटे हुए हैं। भारत में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। बढ़ते संक्रमण के बीच भारत के लिए राहत की बात ये है कि यहां रिकवरी रेट 80 फीसदी के पार पहुंच गया है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का एक बयान चर्चा में है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने सीरो सर्वे की दूसरी रिपोर्ट के हवाले से कहा कि भारत की जनसंख्या अभी हर्ड इम्यूनिटी से बहुत दूर है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमें कोरोना को लेकर सुस्त नहीं होना चाहिए बल्कि इससे बचने के लिए गंभीरता से नियमों का पालन करना चाहिए। वहीं, कोरोना वायरस से ठीक हो चुके लोगों में से कुछ के दोबारा संक्रमित होने की रिपोर्ट पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि आईसीएमआर कोरोना मरीजों के दोबारा संक्रमण की जांच कर रहा है कि आखिर दोबारा संक्रमण क्यों हो रहे हैं। जबकि इसके मामले अभी कम हैं। इसके साथ-साथ हर्षवर्धन ने बताया कि रेमडेसिवीर और प्लाज्मा थेरेपी को प्रोत्साहित नहीं किया जाना है। उन्होंने कहा कि इन दोनों के उपयोग को लेकर एक एडवाइजरी जारी की गई है। इसके अलावा प्राइवेट अस्पतालों को भी इन जांच के नियमित उपयोग से बचने की सलाह दी गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोलने के भय को गलत बताया और सलाह दी कि सैलून और हेयर स्पा में जाते समय समुचित प्रोटोकॉल का पालन किया जाना चाहिए। इसके अलावा प्रत्येक व्यक्ति को कोविड समुचित व्यवहार के प्रति जागरुकता बढ़ानी चाहिए और वह स्वयं अपनी कार को रोक कर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों को मास्क पहनने की हिदायत देते हैं।

Previous articleभारत में ठीक हुए 50 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज
Next article29 सितंबर 2020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here