भारत में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक संक्रमितों का आंकड़ा डेढ़ लाख के पार चला गया है, वहीं कोरोना से मौत की संख्या 4300 से अधिक हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बुधवार(27 मई) सुबह 8 बजे तक कुल 1,51,767 मामले सामने आ चुके हैं, वहीं मौत की संख्या 4337 तक पहुंच गई है।
बीते 24 घंटों की बात करें तो देश में कुल 6387 मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 170 लोगों की मौत हुई है।ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में आए अब तक कुल 1,51,767 मामलों में से 83,004 एक्टिव केस हैं जिनका इलाज अस्पतालों में चल रहा है। वहीं 64,426 मरीज अब तक कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज चुके हैं।
इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में स्थिति सबसे ज्यादा खराब है। यहां अब तक कोरोना वायरस के 54,758 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में मौत का आंकड़ा 1792 है, वहीं कुल 16,954 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। यहां कोरोना वायरस के अब तक 17,728 मामले सामने आ चुके हैं। यहां 127 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है, वहीं 9342 मरीज ठीक हो चुके हैं। वही, इसके बाद गुजरात में कोरोना के कुल 14821 मामले आ चुके हैं। यहां 7139 लोग ठीक हो चुके हैं, वहीं 915 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली की बात करें तो यहां कोरोना वायरस के कुल 14,465 मामले सामने आए हैं।यहां 288 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं यहां कोरोना से अब तक 7223 लोग ठीक हो चुके है।राजस्थान में कोरोना वायरस के 7536 मामले सामने आ चुके हैं। यहां कुल 4171 मरीज ठीक हो चुके हैं, वहीं 170 मरीजों की मौत भी सामने आई है।