मदरलैंड संवाददाता,

मोतीहारी:-भारत सरकार के उपक्रम सुगौली चीनी मिल से भारी मात्रा में लोहा चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात लगभग दस बजे चीनी मिल के बाउन्ड्री वाल के बाहर लगभग सत्ताइस अट्ठाइस क्विंटल लोहे की पत्तीयां चीनी मिल कर्मीयों ने बरामद किया है।घटना की सूचना पर चीनी मिल मे पहुंची स्थानीय पुलिस इंतजार करती रही लेकिन चीनी मिल अधिकारियों ने इस बावत मुंह नहीं खोला।तब पुलिस को बैरंग वापस लौट जाना पड़ा।इधर घटना में चीनी मिल अधिकारियों द्वारा लिपापोती के अंदेसे को लेकर चीनी मिल वर्करों हंगामा खड़ा कर दिया तथा मिडिया को सूचित किया। चीनी मिल में मिडिया के पहुंचते ही चीनी मिल वर्करों ने बताया कि घटना को हुये बारह घंटे बीत जाने के बाद भी चीनी मिल प्रबंधन द्वारा इस मामले में  प्राथमिकी दर्ज करने की कार्यवाही में लापरवाही बरतना मिल प्रबंधन की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है। यहां बताते चलें कि चीनी मिल कि सुरक्षा के लिए  सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गयी है । इसके अतिरिक्त चीनी मिल के चारों ओर लगभग आठ फिट के बाउंड्री वाल बनायें गयें है ऐसे में चोरों द्वारा मिल की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाकर लोहे की लगभग बारह तेरह फिट लंबी और भारी भरकम पत्तियों को चुरा लेना बीना चीनी मिल सुरक्षा कर्मियों की मीली भगत के मुमकिन नहीं है।इस बावत चीनी मिल के महा प्रबंधक एस के त्रिपाठी ने बताया कि इस बावत मिल के वरिष्ठ पदाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। उनके निर्देशानुसार आगे की कार्यवाही की जायेगी। वहीं थानाध्यक्ष ने इस बावत बताया कि मैं अभी मोतीहारी में हूं अभी प्राथमिकी दर्ज हुई है या नहीं इस बावत वापस आने पर बताऊऊगा। वहीं थाना सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तीन बजे तक प्राथमिक दर्ज नहीं हुई थी।

Click & Subscribe

Previous articleकृषि विभाग के वेबसाइट का सर्वर डाउन बेवसाइट नहीं चलने से परेशान होकर किसानो ने किया प्रर्दशन 
Next articleबिना स्टापेज घंटों ट्रेन रोके जाने पर भूख प्यास से हकलान यात्रीयों का स्टेशन पर हंगामा।खाने पीने का सामान खरीदने के लिए स्टेशन के बाहर भागे यात्री। पुलिसिया इंतजाम सिफर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here