इन्दौर । भोपाल के भावेश गौर, इन्दौर के डेनिम यादव, पराक्रम बाकीवाला, नील गरूढ़ ने इन्दौर टेनिस क्लब में खेली जा रही म.प्र. राज्य रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट के क्वाटर फायनल में प्रवेश कर लिया है।
म.प्र. टेनिस संघ द्वारा स्व. पुनीत अग्रवाल की स्मृति में आयोजित इस स्पर्धा के पुरूष एकल के प्री-क्वाटर फायनल में भावेश गौर (भोपाल) ने राहुल यादव (इन्दौर) को 6-3, 6-3 से, डेनिम यादव (इन्दौर) ने दीप मुनीम (इन्दौर) को 6-2, 6-2 से, पराक्रम बाकीवाला (इन्दौर) ने अक्षत वैष्णव (इन्दौर) को 6-3, 6-3 से, नील गरूढ़ (इन्दौर) ने उत्कर्ष तिवारी (ग्वालियर) को 6-2, 6-3 से श‍िकस्त दी। इस वर्ग के अन्य मुकाबलों में आई.के. महाजन (इन्दौर) ने तनिश गुर्जर (भोपाल) को 6-0, 6-2 से, आकाश नंदवाल (इन्दौर) ने केशव पाटीदार (इन्दौर) को 1-6, 6-2, 10-2 से तथा माधव पाटीदार (इन्दौर) ने अरूण गोस्वामी को 6-2, 6-3 से शिकस्त दी।
:: गणेशी, तितिक्षा व आशी अंतिम आठ में ::
महिला एकल प्री-क्वाटर फायनल में गणेशी आन्या (इन्दौर) ने श‍िवांश‍िका शर्मा (इन्दौर) को 9-3 से, तितिक्षा खंडेलवाल (इन्दौर) ने ऐशलीन कौर (इन्दौर) को 9-1 से, आशी पाहवा (इन्दौर) ने सना हस‍िजा (इन्दौर) को 9-1 से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया। इसी प्रकार अंडर-14 बालक एकल के प्री-क्वाटर फायनल में रेहान मलिक (इन्दौर) ने शौर्य जैन (इन्दौर) को 6-4, 6-3 से तथा शौर्य गुरू (इन्दौर) ने यश गुप्ता (इन्दौर) को 5-7, 6-4, 10-4 से श‍िकसत दी।

Previous article25 दिसंबर 2020
Next articleपूर्व गेंदबाज चेतन शर्मा टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here