आरा। भोजपुरी के गौरव लोक कलाकार भिखारी ठाकुर की 50 वीं पुण्यतिथि का आयोजन सूर्य नगर फुहां ग्राम में किया गया। नवगठित संस्था “सबेरा” के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भोजपुर के समाजसेवी बाल भगवान ठाकुर के द्वारा समाज की एक जरूरतमंद महिला सुनीता कुमारी को सहयोग स्वरूप एक सिलाई मशीन प्रदान की गई। वरीय शिक्षक अवधेश ठाकुर की अध्यक्षता में एक साहित्यिक विमर्श आहूत किया गया। जिसमें मानववादी चिंतक राजेंद्र ठाकुर ने भिखारी ठाकुर को भोजपुरी का सबसे बड़ा पथ प्रदर्शक बताया गया। हिंदी, भोजपुरी के मूर्धन्य कवि रजनीश कुमार गौरव के संचालन एवं मशहूर कवि, गीतकार सुरेंद्र शर्मा विशाल की अध्यक्षता में एक कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षाविद जगत भूषण, अजय नारायण यादव, डॉ प्रभुनाथ ठाकुर, प्रो सुशील कुमार ठाकुर, निर्मल ठाकुर, मानवाधिकार कार्यकर्ता मंजू कुमारी, कुणाल कुमार, मुक्ति कुमार ठाकुर, नीरज कुमार, हाकिम राय, गणपति ठाकुर, उमेश कुमार प्रजापति मौजूद थे। जिन्होंने इस मौके पर अपनी बातें रखीं और कविताओं का पाठ भी किया। धन्यवाद ज्ञापन आयोजनकर्ता अर्जुन कुमार ठाकुर ने किया। इस अवसर पर सैकड़ों लोगों द्वारा भोजपुरी के महान लोक कलाकार भिखारी ठाकुर को पुष्पांजलि अर्पित की गई।

Previous article11 जुलाई 2021
Next articleमहानंदा नदी‌ खड़खड़ी में पुल निर्माण को ले पूर्व विधायक को सौंपा ज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here