मदरलैंड संवाददाता गुठनी(सीवान)

ग्रामीणों के आक्रोश और मुखिया के कहने पर एमओ ने किया मामला दर्ज
कालाबाजारी के चावल को जप्त कर पैक्स में किया जमा
गुठनी प्रखंड के भिटौली पंचायत के कुम्हटी गांव में शनिवार की सुबह कालाबाजारी के लिए ले जा रहे चावल को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इस संबंध में ग्रामीणों का कहना था कि पीडीएस दुकानों में आए गरीबों के राशन का कालाबाजारी हो रहा है। ग्रामीण गांव के ही डीलरों पर इस मामले में लीपापोती व मनमानी का आरोप लगा रहे हैं। वही भिटौली पंचायत के मुखिया संजय प्रजापति ने इसकी कई बार शिकायत डीएम, एसडीओ, बीडीओ, सीओ, और एमओ को दिया। इसके बावजूद भी कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई। इस संबंध में मुखिया संजय प्रजापति का कहना था कि कालाबाजारी के लिए ले जा रहे 10 बोरी चावल को ग्रामीणों ने सुबह चार बजे बरामद किया। जिसकी सूचना मिलने के पूर्व ही कारोबारी चावल की बोरी छोड़कर फरार हो गए। वहीं ग्रामीणों और मुखिया ने इसकी जानकारी बीडीओ लालबाबू पासवान, सीओ आनंद कुमार और थानाध्यक्ष संजीव कुमार को भी दिया। लेकिन ग्रामीणों का कहना था कि दोपहर तक किसी भी अधिकारी ने मामले की पूछताछ व जांच करना भी मुनासिब नहीं समझा। वही मुखिया और ग्रामीणों की शिकायत पर पहुंचे एमओ ने मामले की जांच किया। और पास के ही पीडीएस दुकान की गंभीरता से जांच किया। इस जांच में एमओ ने पीडीएस दुकानदार का रजिस्टर, मशीन और गोदाम में रखे माल का मिलान किया। जिसमें गोदाम में रखे स्टॉक में कमी मिली। वही मौके से बरामद 10 बोरी चावल को पैक्स अध्यक्ष की निगरानी में पैक्स गोदाम में रखने का आदेश दिया। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह लगातार हो रहे कालाबाजारी और लूट खसोट से वह काफी परेशान हो गए हैं। इस संबंध में एमओ अमरेन्द्र कुमार दीपक का कहना है कि इस मामले की गंभीरता से जांच किया जा रहा है। और इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दे दिया गया है। मौके पर जगत पांडेय, जितेंद्र पांडेय, रूपेश पासवान, ददन पांडेय, हरे राम पांडेय, रंजीत गोंड, अमरेंद्र पांडेय, राजेश कुमार, श्री रंजन सहित सैकड़ों लोग मौके पर मौजूद थे।
क्या कहते हैं एसडीओ
इस संबंध में एसडीओ संजीव कुमार का स्पष्ट कहना है कि अनिमियता बरतने वाले किसी भी पीडीएस दुकानदार पर विभाग सख्त कार्रवाई करेगा। हमारी प्राथमिकता आम लोगों के लिए चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाना है।

Click & Subscribe

Previous articleगोपालगंज की सीमा सील कर ड्रोन से हो रही निगरानी पुलिस के निशाने पर रहे बेवजह बाहर निकलने वाले लोग।
Next articleदियारा में एसटीएफ के द्वारा सर्च अभियान शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here