मदरलैंड संवाददाता,
पश्चिमी चंपारण जिले का बगहा अनुमंडल अंतर्गत गंडक पार के भितहा कोरोना वायरस के तीन मरीजों की पुष्टि होने से ग्रामीण काफी दहशत में हैं। गौरतलब हो कि भितहा थाना क्षेत्र के मच्छहा पंचायत के ग्राम पश्चिमी झवठिया में बीते 17 जून को तीन प्रवासी मजदूर चेन्नई से घर वापस आए थे। तीनों मजदूरों ने चेन्नई में छरिया फिटर की काम करते थे। घर वापस आने पर तीनों लोगो की भितहा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना संक्रमण बीमारी की जाँच के लिए ब्लड सेम्पल भेजा था। जिसमें जाँच के बाद तीनो लोग कोरोना पॉज़िटिव पाया गया हैं। कोरोना पॉज़िटिव की पुष्टि होते ही अंचलाधिकारी शिवेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष मनोरंजन कुमार चौधरी, डॉ शमशाद अख्तर, डॉ विकास दुवे आदि पदाधिकारीयो ने उक्त गाँव में पहुँच कर ग्रामीणों को हिदायत देते हुए कहा कि आप लोग एक दूसरे से दूरी बनाकर रहें। बे वजह अप लोग घर से बाहर नहीं निकले। सभी लोग अपने मुँह पर गमछा व माक्स जरूर लगाएं। खाने से पहले अपने हाथों को साबुन से धोएं।इस बीमारी से निजात पाने के लिए हम सभी लोगों को सफ़ाई पर ध्यान देना होगा। तभी हम कोरोना को हरा पाएंगे। अंचलाधिकारी ने कहा कि ग्राम पश्चिमी झवाठिया में 35 घरों को सील कर दिया गया है। सभी लोगों को हिदायत दी गई हैं कि घर से बाहर नही निकलना हैं।