गोपालगंज। देश भर में जारी कोरोना वैक्सीनेशन के बीच लोग वैक्सीन लेने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। इसके कई वीडियो भी लोगों ने देखे हैं, अब ऐसा ही एक वीडियो बिहार के गोपालगंज से सामने आया है, जहां एक शख्स भीड़ से बचने के लिए खिड़की से कोरोना की वैक्सीन ले रहा है। वैक्सीनेशन का यह अनोखा अंदाज वाला वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। गोपालगंज से आये इस वीडियो में वैक्सीनेशन सेंटर पर लंबी कतार लगी हुई है। लंबी कतार से बचने के लिए एक व्यक्ति वैक्सीनेशन सेंटर में पीछे की दीवार की तरफ जाता है और वहीं खिड़की के पास खड़ा होकर कोविड का वैक्सीन ले लेता है।
दावा किया गया है कि यह वीडियो थावे प्रखंड के सुकुलवा गांव का है, हालांकि थावे के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। कुछ दिन पहले बिहार में खिड़की से वैक्सीन देने का एक वीडियो खूब सुर्खियों में आया था जिसमें एक व्यक्ति खिड़की के पास खड़ा होकर वैक्सीन ले रहा था। ऐसा ही एक वीडियो अब गोपालगंज के थावे प्रखंड से आया है। इस वीडियो को मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा बनाया गया और इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। हालांकि वैक्सीन लेने वाले व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है। थावे प्रखंड के बीडीओ मनीष कुमार का कहना है उन्हें भी यह वीडियो मिला है और उन्होंने इस वीडियो के जांच के आदेश दे दिए हैं। बीडीओ ने कहा कि सभी एएनएम और कर्मियों से पूछताछ की गई है। किसी भी कर्मी ने वैक्सीन देने की बात स्वीकार नहीं की है। पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।