नई दिल्ली। नेपाल में भूकंप के झटके देखने को मिले हैं। भूकंप का केंद्र लामजंग जिले के भुलभुले में स्थित है। यह झटके लगभग सुबह 5:42 बजे महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र के मुख्य भूकंपविज्ञानी डॉ लोक बिजय अधिकारी ने बताया कि भुलभुले में यह भूकंप 5.8 तीव्रता पर दर्ज किया गया है। वहीं पोखरा से 35 किमी पूर्व में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया है। किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली है। इससे पहले बीते माह असम के सोनितपुर में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस इलाके में सुबह 7 बजकर 51 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई है। हालांकि किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं मिली। असम में आधे घंटे के अंदर भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए। इनमें सबसे पहले 6.4 तीव्रता का भूकंप था। इसके बाद 7 बजकर 58 मिनट पर 4.3 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया और इसके बाद 8 बजकर 1 मिनट पर 4.1 तीव्रता का भूकंप आया। उस समय भूकंप के झटके बंगाल और बिहार में भी महसूस किए गए।

Previous articleलिव इन रिलेशनशिप नैतिक और सामाजिक रूप से अस्वीकार्य: हाईकोर्ट
Next article9 शहरों के हेल्थ वर्कर्स को खाना पहुंचा रही एयरलाइन केटरिंग कंपनी ताज सैट्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here