मदरलैंड संवाददाता, टिकारी
टिकारी थाना क्षेत्र के ढिहुरी गांव निवासी मो. शाफिक आलम, पिता मो साबिर अलाम जोकि लॉकडॉन में छतरपुर दिल्ली में भुखमरी के कगार पर पहुंच गए उनको सशस्त्र सीमा बल राशन उपलब्ध करवाकर सहयोग किया। मो शफीक दिल्ली के छतरपुर में रहकर किसी साड़ी फैक्ट्री में काम करते थे, लॉक डॉन के कारण साड़ी की फैक्ट्री बंद हो गई और उनकी आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो गई। इसके कारण वह और उनके परिवार भूखमरी के कगार पर पहुंच गए, किसी माध्यम से मो शफीक आलम ने सशस्त्र सीमा बल के पटना फ्रंटियर के आईजी से संपर्क किया।
आईजी संजय कुमार के निर्देश पर 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल गया के कमांडेंट राजेश कुमार सिंह ने 29वीं वाहिनी के सहायक कमांडेंट सुमन सौरभ जो दिल्ली में कानून एवं व्यवस्था ड्यूटी में अपनी कंपनी के साथ पदस्थापित हैं द्वारा रविवार की सुबह 10 किलो चावल, दो किलो दाल, मसाले के पैकेट, सरसों तेल, नमक, पांच किलो आलू, प्याज, दो किलो चीनी, दो किलो सोयाबीन इत्यादि राशन उपलब्ध कराया। सशस्त्र सीमा बल द्वारा अपने क्षेत्र से बाहर भी लगातार सहयोग करने की बात सामने आ रही है। मो शाफिक आलम को राशन मिलने पर आंखों से आंसू छलक गएं, उन्होंने इस दुख के समय एसएसबी का साथ मिलने पर सशस्त्र सीमा बल का आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि रात में अपनी भूखमरी कि स्थिति की जानकारी एसएसबी को दी थी और सशस्त्र सीमा बल ने बहुत ही कम समय में उनको राशन उपलब्ध करा दिया।