” जमुई में मंत्री और विधायक के फोटो युक्त बैनर के पिछे छुप गया संविधान निर्माता की मूर्ति ” बोल रहे लोग ये सब ठीक नहीं

मामला जमुई मुख्यालय स्थित अंबेडकर मूर्ति स्थल का है , जहां बाबा साहब अंबेडकर के मूर्ति के ठीक सामने बड़ा सा बैनर लगा दिया गया बैनर में बिहार सरकार के वर्तमान मंत्री विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग सुमित सिंह और दुसरी तस्वीर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह वर्तमान झाझा विधायक दामोदर रावत का है

वैसे तो अमूमन सभी पार्टियों के बैनर , पोस्टर , होडिंग चौक चौराहे , गली मुहल्ले सड़को पर मकानों पर लगाया जाता रहा किसी कार्यक्रम के प्रचार – प्रसार के लिए इसमें धड़ल्ले से नियमों की अनदेखी की जाती रही है

लेकिन ये क्या ” एक कार्यक्रम के प्रचार – प्रसार के लिऐ संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की पूरी मूर्ति ही ढंक गई , मूर्ति स्थल पर मूर्ति के ठीक सामने ये बैनर अभी भी लगा हुआ है ”

खास बात ये ऐसे तो अलग – अलग मौके पर बाबासाहेब के मूर्ति स्थल पर पहुंचकर माल्यार्पण करते रहे है जन प्रतिनिधि नेता गण और जिलाधिकारी भी लेकिन इस प्रकार से ये बैनर लगा हुआ है जबकि जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक और पूरा जिला प्रशासन इसी अंबेडकर मूर्ति स्थल के ठीक बगल से रोजाना समाहरणालय स्थित अपने – अपने कार्यालय आते जाते है नजर नहीं पड़ती या देखना नहीं चाहते

Previous article50 से 60 की संख्या में बालू लोड ट्रक , और चालक और उपचालक मिलाकर 100 से अधिक की संख्या
Next article30 दिसम्बर 2022

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here