मदरलैंड संवाददाता, सिमरी बख्तियारपुर ,सहरसा
बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सरडीहा पंचायत बलथी नाई टोला में सोमवार को भूमि विवाद को लेकर हूई दो पक्षों के बीच मारपीट में आठ लोग जख्मी हो गया । जिसे इलाज हेतु सिमरी अस्पताल में भर्ती कराया गया । इलाज के दौरान एक पक्ष के जख्मी अनार देवी ने कहा कि मैं और मेरे हिस्सेदार 12 कट्ठे जमीन में हमलोग वर्षों से उक्त जमीन पर खेती करती आ रहे है । उक्त जमीन को लेकर गांव के ही शम्भु ठाकुर , राजेश ठाकुर ,सुरज ठाकुर , रामदेव ठाकुर उस जमीन पर अपना दावा करते हूए पूर्व से तंग तबाह करते आ रहे हैं । जिस बात को लेकर पंचायत भी बैठी थी । जिसमें पंचों ने हमारे पक्ष में निर्णय भी दिया पर वह लोग नहीं माने । सोमवार को हमलोग उसे जोतने गए तो तभी सभी हरवै हथियार से लैस होकर आए और मेरे साथ मारपीट करने लगे मुझे बचाने आए लक्ष्मी ठाकुर , गुलशन ठाकुर , सुखदेव ठाकुर , धर्मदेव ठाकुर , बाबूल ठाकुर के साथ भी मारपीट कर जख्मी कर दिया । वहीं दूसरे पक्ष के जख्मी रविंद्र ठाकुर ने कहा कि मेरे मुंग के खेत में लक्ष्मी ठाकुर अपने चार बेटों के साथ खेत जोतवा रहा था जब हम उसे रोकने गए तो सभी मिलकर मेरे साथ मारपीट करने लगे तभी मुझे बचाने आए मेरा भाई शम्भु ठाकुर के साथ भी मारपीट कर जख्मी कर । इस दौरान उसे फायरिंग भी किया । वहीं इस संदर्भ में थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि मारपीट को लेकर आवेदन प्राप्त होने पर उचित कार्रवाई की जाएगी ।
फोटो – सभी जख्मी