- बरामद पिस्टल को पुलिस बता रही है नकली,हवाई फायरिंग किये जाने की उड़ी अफवाह
सीवान ।रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के अंतर्गत पतार पंचायत के भुसीटोला गांव में बच्चों के विवाद में तीन युवक द्वारा हाथों में पिस्टल लहराते हुए गांव वालों के बीच पैठ बनाने की कोशिश भारी पड़ गई।जब ग्रामीणों की भीड़ ने 20 वर्ष से कम के युवकों क्रमशःराजू गोंड,रत्नेश कुमार राम व दीपक शर्मा को पकड़कर बेरहमी से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। वहीं गश्ती कर रही रघुनाथपुर पुलिस के हवाले पिस्टल के साथ कर दिया।गश्तीदल के संचालक एएसआई प्रभाकर सिंह ने ग्रामीणों की नाराजगी को झेलते हुए गिरफ्तार तीनों युवकों को थाने लाकर हवालात में बन्द कर दिया। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई।पिस्टल की जांच पड़ताल कर थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर ने बताया कि बरामद पिस्टल नकली/खिलौना है।गांव वालो के अनुसार हवाई फायरिंग किये जाने की अफवाह की बात गलत निकली।थानाध्यक्ष प्रभाकर ने बताया की उक्त मामले मे किसी के द्वारा कोई आवेदन थाने को नही दिया गया है।आवेदन मिलने पर कारवाई की जाएगी।