मदरलैंड/भिवाडी/राजेश शर्मा
भिवाडी। भिवाडी पुलिस मुख्यालय के पुलिस अधीक्षक राममूर्ती जोशी बड़े ही एक्शन मूड में नजर आ रहे है उसी पर कार्यवाही करते हुए ततारपुर थानाधिकारी अजीत सिंह बड़सरा की कार्यशैली के संबंध में कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो संज्ञान में आने पर वीडियो के संबंध में वास्तविकता की जांच वृताधिकारी किशनगढ़ बास ताराचंद चौधरी से करवाई गई । वृताधिकारी द्वारा प्रेषित जांच रिपोर्ट के अनुसार थाना क्षेत्र ततारपुर के ग्राम टेहड़की में दो पक्षों ने आपसी सहमति से जमीनों का तबादला किया था । तकरीबन 40 साल से दोनों पक्ष तबादले के अनुसार जमीन पर काबिज थे और काश्त कर रहे थे । एक पक्ष की जमीन हाईवे के पास स्थित होने व जमीन की कीमत ज्यादा होने के कारण दूसरे पक्ष ने लालचवश कीमती जमीन का कुछ हिस्सा भू माफियाओं को बेच दिया । जिस पर खड़ी फसल को भूमाफियाओं द्वारा थानाधिकारी से मिलीभगत करके नष्ट कर दिया गया व कब्जा करने का प्रयास किया गया । इस संबंध में एक पक्ष द्वारा थानाधिकारी अजीत सिंह बड़सरा के समक्ष रिपोर्ट पेश करने बावजूद थानाधिकारी ने रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई नहीं की । थानाधिकारी अजीत सिंह बड़सरा के कोरोना पॉजिटिव होने पर दिनांक 16.7.2020 से 2.8.2020 तक क्वॉरेंटाइन होने पर उक्त अवधि में विजय चंदेल उप निरीक्षक कार्यवाहक थाना प्रभारी रहे । इस दौरान कार्यवाहक थाना प्रभारी ने यथास्थिति बनाए रखें एवं न्यायालय के आदेश की पालना करवाई। अजीत सिंह बड़सरा के पुनः कार्यभार संभालने पर लेखराज गुर्जर द्वारा इस जमीन पर कब्ज़ा पुख्ता करने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली से ईंट पत्थर डाले गए जिसकी सूचना थानाधिकारी को प्राप्त होने के उपरांत भी थानाधिकारी न तो स्वयं मौके पर गए और ना ही कोई विधिक कार्यवाही की । थानाधिकारी अजीत सिंह बड़सरा द्वारा आपराधिक पृष्ठभूमि के व्यक्तियों से मिलकर कार्य करने के गंभीर आरोपों के संबंध में वृताधिकारी वृत्त किशनगढ़ बास की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अजीत सिंह बड़सरा उप निरीक्षक के विरुद्ध प्रथम दृष्टया गंभीर आरोप सामने आने पर उप निरीक्षक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी द्वारा अजीत सिंह बड़सरा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर निलंबन मुख्यालय पुलिस लाइन भिवाड़ी किया गया है।