मदरलैंड संवाददाता, सिमरी बख्तियारपुर , सहरसा
देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप के मद्देनजर सिमरी नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर सोमवार को नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी कमलेश कुमार ने रिक्शा चालक , सब्जी विक्रेता सहित ठेला भेंडरो के बीच मास्क और साबुन का वितरण करते हुए कोरोना वायरस से बचाव हेतु जागरूक किया । वहीं इस दौरान उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र के हर सब्जी विक्रेता , फल विक्रेता , रिक्शा चालक और ठेला भेंडरो को चार साबुन 4 मास वितरण किया गया । इस दौरान सभी भेंडरो से कहा मास्क पहनना और समाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य है । वहीं उन्होंने कहा कोरोना वायरस से बचाव सिर्फ समाजिक दूरी है । घर में रहें सुरक्षित रहें । बिना आवश्यक घर से ना निकले । इस दौरान वार्ड पार्षद नरेश कुमार निराला, सुधीर सिंह, इंजीनियर नीतीश कुमार, हसनैन मोहसिन, पुष्परंजन सिंह, सोहन साह, पप्पू स्वर्णकार, बृजेश मिश्रा, इत्यादि लोग मौजूद रहे ।