मध्य प्रदेश की राजधानी में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ते जा रहे है। बुधवार को राजभवन में फिर से कोरोना के मरीज मिले है। राजभवन में बारह और नए पॉजिटिव मरीज मिले है। हालांकि ये सभी ग्वालियर की 14वीं बटालियन के जवान बताए जा रहे हैं। इससे पहले यहां कर्मचारी निवास सहित सुरक्षा में तैनात जवान सहित 19 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव निकल चुकी है ईस तरह अब तक राजभवन में करीब 31लोग कोरोना पॉजिटिव निकल चुके है। आपको बता दें कि तीन दिन पहले ही राजभवन को कंटेनमेंट मुक्त घोषित कर दिया गया था। ठीक इसके दूसरे ही दिन यहां फिर से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलना शुरू हो गए।

दरअसल, तीन दिन के अंदर यहां 16 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। राजभवन की सुरक्षा में नई बटालियन कंपनी के जवानों को तैनात करने की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। बुधवार को दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इसमें वन ट्री हिल्स निवासी 77 वर्षीय कपड़ा व्यापारी व एक सीआरपी कॉलोनी निवासी 68 वर्षीय स्वर्ण कारीगर शामिल है। इसे मिलाकर शहर में अब तक 92 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण के वजह से मौत हो चुकी है।

जानकारी के लिए बता दें की नगरीय प्रशासन विभाग में पदस्थ एक आईएएस अधिकारी व उनकी पत्नी की रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव निकली। वहीं पिछले दिनों पॉजिटिव मिले कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी की 10 दिन बाद तीसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव आने वालों में रेत घाट के चार और जेपी नगर के तीन लोगों सहित काजी कैंप, अन्ना नगर, बागसेवनिया, ईदगाह हिल्स में भी एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। इस तरह शहर में 55 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं।जिसे मिलाकर संक्रमितों का आकंड़ा 2872 पर पहुंच गया है।

Previous articleमध्यप्रदेश के मुरैना से लगी धौलपुर (राजस्थान) की सीमा को जिला प्रशासन ने 10 दिनों के लिए किया सील
Next articleसीवान में ऑनलाइन संवाद कार्यक्रम में शामिल हुये बिहार डीजीपी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here