मदरलैंड एजेंसी,

भोपाल (एजेंसी)। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते शिक्षा विभाग ने पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन देते हुए उत्तीर्ण घोषित कर दिया है। अब इन विद्यार्थियों की कक्षावार मार्कशीट तैयार होना है। इसे तैयार करने के लिए शिक्षा आयुक्त ने सभी जिलों के कलेक्टरों को पत्र लिखकर शिक्षकों को स्कूल आने-जाने की विशेष अनुमति देने का आग्रह किया है।
जनरल प्रमोशन के तहत पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों को उत्तीर्ण घोषित करने का अधिकृत आदेश जारी हो गया है। अब विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग द्वारा मार्कशीट का वितरण किया जाना है। ऐसे में लाखों की संख्या में मार्कशीट तैयार करने, इन पर प्राचार्य की साइन कराने और सभी मार्कशीट पर कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते विशेष स्याही से सील लगाने का काम शुरू होना है, जिसमें यह लिखा होगा कि नोबेल कोरोना वायरस संक्रमण बचाओ से प्रौन्नत। इस काम में काफी समय लगना है और अभी लॉकडाउन के चलते स्कूलों में ताले लगे हैं और शिक्षक घर बैठे हैं। इस संबंध में सभी स्कूलों के प्राचार्य ने मार्कशीट तैयार करने के लिए शिक्षकों को स्कूल आने की विशेष अनुमति देने की मांग की थी। शिक्षा आयुक्त ने सभी कलेक्टरों को कार्य की गंभीरता को देखते हुए शिक्षकों को स्कूल आने की विशेष अनुमति देने का आग्रह किया है। जिला शिक्षा कार्यालय के सूत्रों के अनुसार कलेक्टर की अनुमति मिलते ही स्कूलों में विद्यार्थियों की मार्कशीट तैयार कर उन पर सील लगाने का काम शुरू हो जाएगा। स्कूल खुलते ही विभाग बच्चों को उनकी उत्तीर्ण की गई कक्षा की मार्कशीट दे देगा।

Click & Subscribe

Previous article13 मई 2020
Next article(भोपाल) फिर उपचुनाव, फिर याद आए सहरिया आदिवासी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here