एजेंसी

भोपाल/उज्जैन(एजेंसी)। प्रदेश के उज्जैन के नानाखेड़ा बस स्टैंड में खड़ी बसों में गुरुवार सुबह तडके अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण करते हुए कई बसो को अपनी चपेट मे ले लिया। आशंका जताई जा रही है, कि बसो मे आग अज्ञात आरोपी ने लगाई है। मिली जानकारी के अनुसार अग्निकांड की चपेट में आकर नो बसें जलकर पूरी तरह नष्ट हो गयीं। भीषण आग को फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियो ने काफी देर की मशक्कत के बाद काबू पाया। जानकारी के अनुसार लॉक डाउन के कारण बसों का संचालन बंद है, जिसके दौरान उज्जैन के नानाखेड़ा बस स्टैंड से चलने वाली इंटर स्टेट बसें करीब ढाई महीने से बंद खड़ी हैं। पुलिस को संदेह है कि सुबह तडके अज्ञात बदमाश ने इन बसों में आग लगा दी। तेजी से फैलती आग ने यहॉ खडी अन्य बसों को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते नौ बसें इसकी चपेट में आ गई। ओर कुछ ही देर में बसें जलकर खाक हो गयीं। आग्निकांड की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दमकले मौकै पर पहुंची, लेकिन आग की भयावहता को देखते हुए करीब 8 गाड़ियां बुलायी गयीं। इसके बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक बसे जलकर नष्ट हो चूकी थी। बताया जा रहा है कि बसों में पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई गई है, हालांकि मामले का खुलासा पुलिस जांच के बाद होगा। आगजनी की घटना को लेकर नानाखेड़ा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला जांच में लिया है।

Click & Subscribe

Previous articleबाहर से आये श्रमिकों को मनरेगा योजना के तहत दिया जाय कार्य: जिलाधिकारी। 
Next articleगर्भवती हथिनी की मौत पर सेलेब्स का फूटा गुस्सा, कही ये बात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here