मदरलैंड संवाददाता, गोपालगंज

गोपालगंज। भोरे थाने के देउरवां गांव से एक सप्ताह पूर्व अपहृत युवक की हत्या कर उसका शव बगल के बिलरुआ गांव के पास स्थित सूखे हुए कुएं में फेंक दिया गया।मृत युवक स्व.मदन सिंह का पुत्र चन्दन कुमार है।शुक्रवार को ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया।मामले के एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है।घटना के बारे में बताया जाता है कि 24 अप्रैल को चंदन कुमार अपने घर पर ही था।इसी बीच उसी गांव के निवासी सरपंच पति विद्यासागर गिरी आये और उसको बुला कर अपने साथ ले गए, जहां पर पहले से ही हरिभूषण गिरी, आजाद अंसारी, जाकिर अंसारी और राजेश सिंह खड़े थे।वे लोग उसको बुला कर अपने साथ ले गए।लेकिन  वह लौटकर वापस नहीं आया। पूछताछ करने पर वे लोग  संतोष जनक जवाब भी नहीं दे रहे थे।तब युवक की मां इंदु देवी ने अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुए सभी पांच के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।इसी बीच शुक्रवार की सुबह  बिलरुआ गांव के पास स्थित सूखे कुएं से दुर्गंध आने की जानकारी मिलने पर युवक के परिजनों के साथ ही अन्य ग्रामीण भी पहुंच गए।तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई।सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष जंगो राम ने शव को बाहर निकलवाया।शव को देखने से ऐसा लग रहा था कि घटना के दिन ही उसकी हत्याकर शव को कुएं में फेंक दिया गया था।उसके दोनों पैर बंधे हुए थे।उसके बेल्ट और सैंडिल से शव की पहचान हुई।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया है।पुलिस प्रेम प्रसंग और भूमि विवाद को केंद्र मानते हुए जांच कर रही है।पुलिस ने एक आरोपित हरिभूषण गिरी को हिरासत में भी ले लिया है।

Click & Subscribe

Previous articleबेमौसम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त ,सड़कें हूई जलमग्न
Next articleमजदूर दिवस पर सबसे मजबूर नजर आ रहे हैं मजदूर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here