मंगलौर! कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कोशियारी ने रविवार को मंगलौर कोतवाली में क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों के साथ बैठक कर सूचनाओं के आदान- प्रदान में सहयोग मांगा! कोतवाली प्रभारी ने क्षेत्रवासियों से अपराध नियंत्रण को लेकर भी सुझाव लिए! साथ ही सभी से नशाखोरी के खिलाफ जागरूक रहने और अपने बच्चों को इससे दूर रखने की बात कही! कहा कि नशा प्रत्येक परिवार के लिए घातक है! यह युवाओं के भविष्य को चौपट कर उन्हें अपराध के रास्ते पर ले जा रहा है! इसलिए नशे के खिलाफ सभी की एकजुटता जरूरी है! कहा कि अगर आसपास कोई भी नशे का कारोबार करता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें! कोतवाली प्रभारी ने आश्वासन दिया कि कोई भी पीड़ित कोतवाली में पहुंचता है तो उसकी पूरी सुनवाई होगी! इसलिए पीड़ित व्यक्ति बिना किसी सिफारिश के सीधे कोतवाली पहुंचे! बैठक में चेयरमैन प्रतिनिधि डा.शमशाद, पूर्व चेयरमैन चौधरी इस्लाम, समाज सेवी माजिद अकबरपुर, विजय शास्त्री, राकेश लोहान आदि क्षेत्र के मौजूदा प्रधान व पूर्व प्रधान तथा आम लोग मौजूद रहे!

Previous articleकांग्रेस ही दे सकती है रोजगार, विकास
Next article28 सितम्बर 2021

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here