नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का ह्यूमर सोशल मीडिया पर अकसर चर्चा का विषय बना रहता है। वहीं कई बार वह अपने फॉलोअर्स के बेतुके सवालों का जवाब देकर भी खबरो में आ जाती हैं। ऐसा ही कुछ हुआ जब एक यूजर ने उनकी एक तस्वीर पर कमेंट किया। दरअसल स्मृति ने अपने गार्डन में लैपटॉप पर काम करते हुए अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा- #PandemicMorning। नीले सूट और शॉल के साथ ईरानी ने पैरो में हवाई चप्पल पहनी हुई थी। इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया- ‘हवाई चप्पल’। इस पर ईरानी ने जवाब दिया- अरे भाई हवाई चप्पल है 200 रु वाली, अब ब्रैंड न पूछो…लोकल है।
ईरानी का जवाब देख अन्य यूजर्स ने उन्हें ‘वोकल फॉर लोकल’ बता दिया। ये कोई पहली बार नहीं है जब स्मृति अपने किसी पोस्ट के चलते चर्चित हुई हों। वो अकसर ही इंस्टाग्राम पर ऐसे पोस्ट शेयर करती हैं कि लोग उनके ह्यूमर की तारीफ करते नहीं थकते।
बता दें कि सितंबर महीने में केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी भी ‘रसोड़े में कौन था’ मजेदार गाने के एक अलग वर्जन को पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसने के रूप में बनाया था। स्मृति ने अपने इस पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा, ‘बस अब यही बचा था। स्मृति ईरानी साल 2010 के लोकप्रिय धारावाहिक ‘साथ निभाना साथिया’ में कोकिलाबेन के मशहूर संवाद ‘रसोड़े में कौन था’ का लिपसिंक करते हुए दिखाई दे रही हैं। ठीक इसी तरह से बाकी के किरदारों में राहुल गांधी और सोनिया गांधी को शामिल किया है।
वीडियो के अंत में बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ‘राहुल ही राशि है’ कहते दिख रहे हैं। स्मृति ईरानी को उनके टेलीविजन धारावाहिक ‘क्यूंकी सास भी कभी बहू थी’ के लिए जाना जाता है जिसमें उन्होंने तुलसी विरानी के किरदार से प्रसिद्ध थीं। इस शो के साथ अभिनेत्री की लोकप्रियता बहुत बढ़ गई और वे घर-घर में पहचानी जाने लगीं।

Previous article नए संसद भवन की पड़ी नींव, पीएम मोदी ने किया भूमि पूजन
Next article बायोटेरियोरिज्म खतरों को दूर करने के प्रयासों को रखना होगा जारी: राजनाथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here