बुधवार को विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने विकसित देशों पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वार्षिक कार्बन उत्सर्जन को कम करने की जिम्मेवारी विकसित देशों की है लेकिन वे इसके लिए कुछ नहीं कर रहे हैं। उनके द्वारा इसके लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई।
बता दें कि विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन के 20वें एडिशन में बोलते हुए मंत्री ने बताया कि 1990 से अब तक वार्षिक कार्बन उत्सर्जन के केवल आधा फीसद ही खत्म किया जा सका है अभी इसके लिए ढेर सारे कामों की जरूरत है। इस तीन दिवसीय सम्मेलन का आयोजन ने किया है। यह 29 से 31 जनवरी तक इंडिया हैबिटेट सेंटर में चलेगा। इस सम्मेलन का टॉपिक- 2030 का सतत विकास लक्ष्य है।
इसके अलावा दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और आप में जुबानी जंग जारी है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला बोला। प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने जेएनयू जांच मामले को मंजूरी नहीं दी। अगर उन्होंने फाइल को मंजूरी दी होती तो आज शाहीन बाग जैसा मुद्दा नहीं होता। हम देख सकते हैं, शाहीन बाग में किस तरह के नारे लगाए जा रहे हैं। विरोध प्रदर्शन में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की भूमिका और 120 करोड़ रुपये कहां और किसे बांटे गए, ये सब जानने की जरूरत है।