केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कोरोना वायरस संक्रमण से स्वस्थ हुए लोगों को संदेह से न देखने की अपील की है।उन्होंने कहा है कि ऐसे लोगों के प्रति संवेदनशील रवैया रखने की आवश्यकता है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अफवाहों से बचने की भी हिदायत दी है।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस बाबत अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो भी साझा किया है। जिसमें बताया गया है कि अभिनेता हो या मजदूर या फिर कोई बच्चा, कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस की चपेट में आ सकता है।ऐसे इन सभी लोगों के प्रति संवेदनशीलता बरतने की और साथ देने की आवश्यकता है।इस वीडियो से माध्यम से लोगों से अपील की गई है कि वह कोरोना वायरस के पीड़ित शख्स के लिए अपने शब्दों को ध्यान से चुनें।

फेक न्यूज को लेकर वीडियो में बताया गया है कि कोरोना महामारी की तरह ही गलत खबरें और अफवाहें न फैलाएं।जिस प्रकार सोशल डिस्टेंसिंग संक्रमण को फैलने में सहायता करती है, उसी प्रकार सही जानकारियां भी इसे फैलने से रोकने में मदद करती हैं।वीडियो में कहा गया है कि जिस प्रकार यह कोरोना वायरस लोगों से भेदभाव नहीं करता, ठीक उसी तरह से हमें भी भेदभाव नहीं करना चाहिए। इतना ही नहीं कोरोना को मात देने के लिए हमें उसके खिलाफ एक जुट होकर खड़े होने की हिदायत दी गई है।

Previous articleमध्यप्रदेश में कोरोना का कहर
Next articleजंगी जहाज का मुकाबला करने के लिए तैयार रोमियो हेलीकॉप्टर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here