अहमदाबाद| मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने उनके बेटे की मई महीने में शादी को लेकर चल रही खबर को कोरी अफवाह करार दिया है| उन्होंने कहा कि मई महीने में न तो उनके बेटे की शादी है और न ही ऐसा कोई आयोजन किया गया है| दरअसल गुजरात में कोरोना संक्रमण बढ़ने के बावजूद लॉकडाउन का फैसला नहीं किए जाने से सोशल मीडिया पर चर्चा थी कि बेटे की शादी की वजह से मुख्यमंत्री ने राज्य में लॉकडाउन का फैसला नहीं कर रहे| सोशल मीडिया पर खबर वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ट्वीट कर इसे अफवाह करार दिया| रूपाणी ने ट्वीट कर लिखा ‘मेरे पुत्र की शादी मई होने की खबर पूरी तरह निराधार है| बेटे की शादी को लेकर कोई आयोजन नहीं किया गया और न ही पहले से निर्धारित था| मई महीने में बेटे की शादी का भी कोई आयोजन नहीं है| सोशल मीडिया पर वायरल खबर पूरी तरह फर्जी है| मेरा और मेरी सरकार का फिलहाल एक मात्र लक्ष्य है और वह गुजरात को कोरोना मुक्त कराना|’ गौरतलब है पिछले कई दिनों में सोशल मीडिया पर चर्चा थी कि विजय रूपाणी के बेटे की मई महीने में शादी है| कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद गुजरात हाईकोर्ट के फैसले के बाद लोगों को लगता था कि राज्य में लॉकडाउन लग सकता है| लेकिन लॉकडाउन के बजाए 20 शहरों में केवल रात्रिकालीन कर्फ्यू का ऐलान किया गया है| जिसे लेकर सोशल मीडिया में चर्चा है कि मुख्यमंत्री ने मई महीने में अपने बेटे की शादी होने की वजह से लॉकडाउन के बजाए रात्रिकालीन कर्फ्यू का फैसला किया है|

Previous articleबकरी ने जना इंसान, चार पैर और कान छोड़ पूरा शरीर मानव का, 10 मिनट के बाद मौत
Next articleमजबूती के साथ खुले बाजार – सेंसेक्स 50,005 और निफ्टी 14,921.95 के स्तर पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here