मदरलैंड संवाददाता,

मदरलैंड संवाददाता मोतिहारी सिटी/पु च- जिंदगी में कई ऐसे मोड़ आते है जहा  ऐसा लगता है कि मानवता मर चुकी है और कभी ऐसे पल भी आता  है जहा लगता है कि कुछ लोगो के वजह से दुनिया बची है । आज अवतार GS क्लासेज कोचिंग के  मालिक ने मानवता की वो मिशाल खड़ा किया है जिसकी प्रेणना से कई लोगो के जीवन मे बहार आ सकती है। यह बात आज अवतार GS क्लासेज के संचलक संजय कुमार ने बताया की घबड़ाते , शरमाते और डरते हुए अपने मकान मालिक से मिलने गये तो उन्होने देखते ही खैरियत पूछी और  कहा कि हम लॉक डाउन के दौरान का एक भी पैसा आपसे नही लेंगे । यह सुनते ही एक पल के लिए मेरे आंखों में आंसू आ गए। इसलिए नही की पैसा माफ हो गया बल्कि इसलिए मानवता का एक प्रेरणादायक रूप मेरे सामने था। उन्होने कहा कि आप घर जाइये स्वस्थ्य रहिये , बुरा समय है कट जाएगा ।  आज सबसे ज्यादा हालत खराब प्राइवेट टीचर लोगो का है ।मकान मालिक शम्भु सिंह से संवाददाता के रूप मे जब बात हुई तो उन्होने कहा की वे अपने मकान मे चल रहे सभी इन्स्टिट्यूट का किराया लॉकडाउन के पीरियड का नही लेंगे।  उन्होने सरकार और सिस्टम दोनो से आग्रह किया कि इस प्राइवेट टीचर समाज को विलुप्त होने से बचा ले वरना देश दिशाविहीन हो जाएगा ।

Previous articleमिथिला विश्वविद्यालय की उपेक्षा अब स्वीकार नहीं-रजनीकांत पाठक
Next articleटिड्डी दल ने बढ़ाइ किसानों की परेशानी, ऐसे पाए निजात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here