नूंह के तावडू उपमंडल l के अंतर्गत गांव कलवाड़ी और सबरस के बीच केएमपी एक्सप्रेसवे पर मजदूरों से भरी बस सड़क पर खड़े एक ट्राला से टकरा गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत और 20 लोग घायल हो गए। जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। बताया गया कि बिहार के मजदूर अंतिम चरण में वोटिंग के लिए अपने घर लौट रहे थे। मजदूर पंजाब में काम कर अपने बच्चों का लालन-पालन कर रहे थे। इस हादसे में बस चालक सहित दो की मौत होने की बात की जा रही है। इसके अलावा पुलिस कार्रवाई में जुटी है। हादसे का शिकार हुई बस में लगभग 70 से 80 मजदूर सवार बताए जा रहे हैं। घटना मिलते ही डीएसपी सुरेन्द्र सिंह और तावडू थाना प्रभारी आईपीएस हेमेंद्र मीणा मौके पर पहुंचे। जिन्होंने मजदूरों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। फिलहाल मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी नूंह मोर्चरी में रखवा दिया है और गंभीर रूप से घायल भी नलहड मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन है। बस में सवार गंभीर रूप से घायलों में सचिन सिंह, परिचालक जम्मू, बंटी निवासी बिहार कटिहार, अशोक मंडल पूर्णिया बिहार, कन्हाई मंडल कटिहार, गजेंद्र सिंह शर्मा मधेपुरा बिहार, अशोक महलदार कटिहार, नवीन कुमार उत्तर प्रदेश बलिया, शम्भू शर्मा मधेपुरा, गोरी देवी पूर्णिया, मोहम्मद आलम अररिया, राकेश सीतामढ़ी आदि शामिल हैं। वहीं चालक गुरप्रीत सिंह निवासी पंजाब एवं मोहमद अकबर जिला अररिया बिहार की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।














