तबलीगी मरकज के बाद दिल्ली के मजनू का टीला गुरुद्वारे में फंसे हुए लगभग 200 से ज्यादा लोगों को दिल्ली पुलिस ने बाहर निकाला है। ये सभी लोग अलग-अलग राज्यों में अपने घर जाने के लिए गुरुद्वारे में इकट्ठा हुए थे और फिर यहीं फंस गए थे। जानकारी के मुताबिक, सभी को बाहर निकालकर नेहरू विहार के एक स्कूल में शिफ्ट कर दिया गया है और गुरुद्वारे को सील कर दिया गया है। इससे पहले बीते दिन दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी की ओर से दिल्ली और पंजाब की सरकार से इन लोगों को बाहर निकलने की अपील की गई थी। इनमें कुछ लोगों को खांसी और बुखार की भी शिकायत बताई जा रही थी। तबलीगी मरकज़ की घटना से सबक लेते हुए यहां इन सभी लोगों को बाहर निकाला गया है।